Home टेक Xiaomi 17 Ultra 5G: फुल कैमरा फोक्स्ड होगा अपकमिंग फ्लैगशिप फोन, 200MP...

Xiaomi 17 Ultra 5G: फुल कैमरा फोक्स्ड होगा अपकमिंग फ्लैगशिप फोन, 200MP का जूम सेंसर बदल देगा मोबाइल फोटोग्राफी की परिभाषा; क्या मिलेगी 7500mAh की बैटरी?

Xiaomi 17 Ultra 5G: शाओमी 17 अल्ट्रा 5जी जल्द ही चीन के बाजार में लॉन्च हो सकता है। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। ऐसे में फोटोग्राफी के शौकीनों को मजा आ सकता है।

Xiaomi 17 Ultra 5G
Xiaomi 17 Ultra 5G की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Xiaomi 17 Ultra 5G: आजकल कैमरा फोक्स्ड स्मार्टफोन की काफी डिमांड देखने को मिल रही है। फोन बाजार में ओप्पो, वीवो, सैमसंग, मोटोरोला और शाओमी जैसी कंपनियां अपने फोन्स में आकर्षक और पावरफुल कैमरा सेटअप जोड़ रही हैं। ऐसे में कई ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग शाओमी 17 अल्ट्रा 5जी में भी बेहद ही दमदार कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। यह आगामी फ्लैगशिप मोबाइल कैमरा के शौकीनों का फेवरेट बन सकता है। इसमें 200एमपी का जूम सेंसर आने की उम्मीद है।

जल्द ग्रैंड एंट्री ले सकता है Xiaomi 17 Ultra 5G

इंटरनेट पर कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शाओमी 17 अल्ट्रा 5जी को दिसंबर 2025 के आखिरी दिनों में चीन में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इसे जनवरी से मार्च 2026 तक भारतीय बाजार में उतारने की योजना है।

शाओमी 17 अल्ट्रा 5जी की अनुमानित कीमत

अपकमिंग शाओमी 17 अल्ट्रा 5जी मोबाइल का दाम फ्लैगशिप कैटेगरी में रखा जा सकता है। इसका संभावित प्राइस 80000 रुपये के करीब रखने की उम्मीद है। वहीं, कुछ अन्य लीक्स की मानें, तो इसका दाम 1 लाख रुपये से ज्यादा रहने की आशंका है।

दमदार होगा ट्रिपल कैमरा सेटअप

सोशल मीडिया पर कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शाओमी 17 अल्ट्रा 5जी फोन में रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50एमपी का प्राइमरी कैमरा ओआईएस सपोर्ट के साथ मिल सकता है। 50एमपी का अल्ट्रावाइड सेंसर और 200एमपी का जूम सेंसर आने का अनुमान है। इसके साथ दावा किया गया है कि लाइका का एक बार फिर सपोर्ट मिल सकता है। इससे फोन फोन से स्ट्रीट और वेडिंग फोटोग्राफी काफी बेहतर हो सकती है।

स्पेक्सशाओमी 17 अल्ट्रा 5जी की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.85 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7500mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा50MP+50MP+200MP
सेल्फी कैमरा50MP

बड़ी बैटरी के साथ साथ मिल सकती है दमदार चार्जिंग कैपेसिटी

उधर, कुछ लीक्स में दावा किया गया है कि आगामी शाओमी 17 अल्ट्रा 5जी में 7500mAh की बैटरी आने का अनुमान है। इसमें एआई पावर्ड फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं। ऐसे में इसकी पावर एफिशियंसी भी बढ़िया हो सकती है। साथ ही 100वाट का वायर्ड चार्जर और 50वाट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। कंपनी इसमें 6.85 इंच की बड़ी डिस्प्ले और 144Hz की रिफ्रेश रेट शामिल कर सकती है। फिलहाल इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Exit mobile version