Home टेक Xiaomi 17 Ultra: कैमरा लवर्स की होगी बल्ले-बल्ले, 200MP का टेलीफोटो कैमरा...

Xiaomi 17 Ultra: कैमरा लवर्स की होगी बल्ले-बल्ले, 200MP का टेलीफोटो कैमरा बदल देगा फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस; जानें क्या कुछ होगा खास

Xiaomi 17 Ultra: आगामी शाओमी 17 अल्ट्रा फोन में अब तक का आलीशान कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। ऐसे में कैमरा लवर्स की मौज आ सकती है।

Xiaomi 17 Ultra
Xiaomi 17 Ultra, Photo Credit: Google

Xiaomi 17 Ultra: स्मार्टफोन बाजार में क्रिसमस का दिन काफी खास रहने वाला है। फोन मार्केट में एक नया और धमाकेदार कैमरा बेस्ड फोन आ रहा है। शाओमी 17 अल्ट्रा फोन अपनी आकर्षक खूबियों के साथ बड़ा धमाका करने के लिए तैयार है। अगर आपको फोन में फोटो लेना पसंद है, तो आपके लिए खुशखबरी है। इस आगामी प्रीमियम फोन में अब तक का सबसे पावरफुल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इंटरनेट पर इस अपकमिंग फोन को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

Xiaomi 17 Ultra कब तक होगा लॉन्च

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शाओमी 17 अल्ट्रा स्मार्टफोन को 25 दिसंबर 2025 को चीन में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, भारत में इसकी लॉन्चिंग पर अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

शाओमी 17 अल्ट्रा की संभावित कीमत

इंटरनेट पर कई लीक्स में बताया गया है कि शाओमी 17 अल्ट्रा मोबाइल का संभावित 79999 रुपये से लेकर 93999 रुपये के आसपास रखा जा सकता है। इसमें 12जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज और 16जीबी के साथ 1टीबी स्टोरेज के तौर पर 2 वेरिएंट आने की संभावना जताई गई है।

कैमरा फीचर्स आते ही मचाएंगे तूफान

फ्लैगशिप मोबाइल कैटेगरी में आगामी शाओमी 17 अल्ट्रा मोबाइल का कैमरा लवर्स को काफी अधिक इंतजार है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इसमें बैक साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें 50एमपी का प्राइमरी कैमरा, 50एमपी का अल्ट्रावाइड सेंसर और 200एमपी का टेलीफोटो लेंस मिलने का अनुमान है। कैमरे में नाइट मोड, प्रोट्रेट मोड समेत कई खूबियां मिल सकती हैं। साथ में फ्लैश लाइट आ सकती है। यह भी दावा किया गया है कि इस फोन में लाइका ब्रांड का कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वहीं, आगे की तरफ 50एमपी का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग शूटर शामिल किया जा सकता है।

स्पेक्सशाओमी 17 अल्ट्रा की लीक डिटेल्स
चिपसेटस्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5
रैम-स्टोरेज16GB-1TB
डिस्प्ले6.8 इंच
रिफ्रेश रेट165Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा50MP+50MP+200MP
सेल्फी कैमरा50MP

धाकड़ बैटरी और सैटेलाइट कनेक्टिविटी की सुविधा

लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आगामी शाओमी 17 अल्ट्रा फोन में 6.8 इंच की आकर्षक डिस्प्ले के साथ 3डी प्रिंटेड टाइटेनियम अलॉय मिडिल फ्रेम मिलने की उम्मीद है। साथ ही इसमें 7000mAh की बैटरी और 100W का वायर्ड चार्जर आने की संभावना है। फोन चलाने के लिए इसमें एडवांस प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 का सपोर्ट मिल सकता है। इससे यूजर्स को काफी बढ़िया स्पीड और परफॉर्मेंस मिलने की संभावना है। इसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी की सुविधा आने की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक फोन मेकर ने इंडिया में इस फोन को लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं किया

Exit mobile version