Xiaomi Smart Standing Fan 2: शाओमी ने लॉन्च किया स्मार्ट फैन, जानिए फीचर्स और कीमत

Xiaomi Smart Standing Fan 2: तेजी से बदलती तकनीक (technology) के जमाने में काफी तेजी से नई तकनीक आ रही है। ऐसें में लोगों को नई-नई तकनीक देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में शाओमी इंडिया (Xiaomi India) ने एक ऐसा प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जो आने वाले समय में फैन (fan) की तकनीक.

Xiaomi Smart Standing Fan 2: तेजी से बदलती तकनीक (technology) के जमाने में काफी तेजी से नई तकनीक आ रही है। ऐसें में लोगों को नई-नई तकनीक देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में शाओमी इंडिया (Xiaomi India) ने एक ऐसा प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जो आने वाले समय में फैन (fan) की तकनीक को एक नई ऊंचाईयों पर लेकर जाएगा। जी हां, आपने सही पढ़ा। शाओमी इंडिया ने एक नया फैन बाजार में उतारा है, जिसके फीचर्स भी कमाल के है। कंपनी ने शाओमी का स्मार्ट स्टैंडिंग फैन 2 (Xiaomi’s Smart Standing Fan 2) को पेश कर दिया है।

काफी शानदार है फैन का डिजाइन

जानकारी के मुताबिक, इस फैन को ऐसे लोगों के लिए तैयार किया गया है, जो बिल्कुल सरल होने के साथ ही उसका अच्छा डिजाइन हो। साथ ही ये एक स्मार्ट फैन है तो आप इसे अपने फोन से भी नियंत्रित कर सकते है। बता दें कि इसमें 100 से अधिक स्पीड मोड दिए गए है। जिससे आपको अधिक आराम मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Whatsapp New Feature: वॉट्सऐप का ये फीचर है बड़े कमाल का, जानिए कैसे करेगा काम

आइए जानते है कि क्या है इसके फीचर्स

इसकी खास बात है कि आप इस फैन को बोलकर भी निंयत्रित कर सकते है, क्योंकि वाइस कमांड का फीचर्स भी दिया गया है। बता दें कि इस फैन में 7+5 ब्लेड दिए गए हैं। जो काफी अच्छी हवा देते है। वहीं, इस फैन में अमेजन एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट जैसे शानदार फीचर्स भी दिए गए है। इस फैन में कॉपर वायर के साथ मोटर दी गई है और साथ ही इसमें डुअल फैन बलेड भी दिए गए है। स्मार्टफैन में अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ 140 हॉरिजॉन्टल और 39 डिग्री वर्टिकल घुमता है, इससे ये फैन पूरे कमरे को ठंडा करने के लिए काफी है। इस फैन का वजन 3 किलोग्राम के करीब है। साथ ही इसको इस तरह से बनाया गया है कि ये किसी भी कमरे में आसानी से फिट हो जाता है। बताया जा रहा है कि इस फैन को इस्तेमाल करते वक्त आपको इसकी हवा का एक अलग ही अनुभव प्राप्त होगा।

जानिए कितनी है कीमत

मालूम हो कि इस फैन की कीमत 6999 रुपये रखी गई है। मगर आप 11 से लेकर 18 जुलाई के बीच तक आप इसे 1000 की छूट के साथ 5999 रुपये में खरीद सकते है।

ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: यूक्रेन में रूसी हमले में 15 लोगों की मौत, 20 लोगों के फंसे होने की आशंका

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं। 

मनोरंजन

टेक

धर्म

स्पोर्ट्स