कल का मौसम 17 April 2025: उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का कहर लगातार जारी है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है, आलम यह है कि हर दूसरे दिन मौसम में बदलाव हो रहा है, कभी आंधी, बारिश तो कभी भयंकर लू ने स्थानीय लोगों को मुसीबत में डाल दिया है। थोड़ी राहत के बाद बिहार में एक बार फिर विभाग ने आंधी, बारिश, बिजली गिरने का अलर्ट जारी कर दिया है, तो वहीं राजस्थान, हरियाणा में विभाग ने तेज लू की संभावना जताई है, कई जगहों पर तो तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया है। इसके अलावा एक बार दिल्ली में मौसम बदलने जा रहा है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 17 April 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है। चलिए आपको बताते है कल का वेदर रिपोर्ट।
Bihar, Uttarakhand में आंधी बारिश का आतंक
Bihar, Jharkhand के साथ अब पहाड़ों पर भी मौसम खराब होने लगा है, वहीं आने वाले दिनों में विभाग ने बारिश, बर्फबारी, एवलांच की चेतावनी जारी कर दी है। अगर बिहार में कल का मौसम 17 April 2025 की बात करें तो विभाग ने आरा, बांका, बेगूसराय, छपरा, सासाराम समेत कई जिलों में विभाग ने आंधी, बारिश, ओलावृष्टि, बिजली गिरने की चेतावनी जारी कर दी है। वहीं अगर उत्तराखंड में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने बद्रीनाथ, केदारनाथ, ओली, भीमताल, चकराता, चंबा समेत कई जिलों में विभाग ने तेज हवाओं के साथ आंधी का अलर्ट जारी कर दिया है।
Haryana में कल का मौसम 17 April 2025 कैसा रहेगा?
उत्तर भारत के कई ऐसे राज्य है जहां गर्मी का कहर लगातार जारी है, अगर हरियाणा में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने सोनीपत, पानीपत करनाल, फरीदाबाद, हरियाणा समेत कई जिलों में तापमान 40 डिग्री पार पहुंच गया है, वहीं विभाग ने कई जिलों में लू का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा राजस्थान में भी स्थिति ऐसी ही है, आईएमडी के अनुसार बाड़मेर में तापमान 46 डिग्री पहुंच गया है, तो वहीं जयपुर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, समेत कई जिलों में विभाग ने लू का अलर्ट जारी कर दिया है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इसके अलावा दिल्ली में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है।