Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Agra Video: ड्राइवर की क्रूरता! बीच सड़क डंपर से बाइक सवारों को...

Agra Video: ड्राइवर की क्रूरता! बीच सड़क डंपर से बाइक सवारों को घसीटा, तड़प-तड़पकर मौत की भेंट चढ़े नौजवानों के घर मची चीख-पुखार

Agra Video: सोसल मीडिया पर डंपर चालक की क्रूरता से जुड़ा एक वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें तीन बाइक सवारों के मौत के भेंट चढ़ने का जिक्र है। पुलिस ने आगरा वीडियो से जुड़े प्रकरण का संज्ञान लेकर कार्रवाई को रफ्तार देने की बात कही है।

Agra Video
Picture Credit: सोशल मीडिया (Screen grab) बाइक सवार युवकों को घसीटता डंपर

Agra Video: क्रूरता की हदें क्या किसी के जान का भी मोल नहीं समझतीं। दरअसल, आगरा से एक ऐसा वीडियो आया है जो इस पंक्ति को चरितार्थ करता नजर आ रहा है। आगरा वीडियो में एक डंपर ड्रावर और उसकी क्रूर हरकत को देखा जा सकता है। डंपर ड्राइवर न जाेन किस नशे में चूर है कि उसे तीन युवकों की जिंदगी का मोल नहीं समझ आता है। आनन-फानन में तीनों युवकों को रौंदते और घसीटते हुए ड्राइवर काफी दूर तक ले जाता है। Agra Video से जुड़े प्रकरण में डंपर की चपेट में आए तीनों युवकों की मौत होने की खबर है। युवकों के परिवार बिखर गए हैं और उनके घर चीख-पुकार मची है। किसी ने अपना बच्चा खोया है, तो किसी ने भाई। मर्माहत करने वाले आगरा वीडियो का संज्ञान पुलिस ने भी ले लिया है।

Agra Video क्रूर ड्राइवर ने युवकों को डंपर तले रौंदा

सोशल मीडिया पर आगरा वीडियो नाम से सुर्खियां बटोर रहे एक प्रकरण में डंपर चालक की क्रूरता नजर आ रही है।

Watch Video

डंपर चालक की क्रूरता के कारण तीन परिवारों के चिराग हमेशा के लिए बुढ गए। दरअसल, सगाई में शामिल होने के लिए अपने घर से निकले तीन युवकों को डंपर चालक ने रौंद दिया। आगरा के बसई अरेला क्षेत्र के गांव अरनोटा के पास हुए भीषण दुर्घटना की चपेट में आए तीनों नौजवान फिरोजाबाद के तिवाही घड़ी नामक स्थान के बताए जा रहे हैं। Agra Video में डंपर तले घसीटते हुए मौत की भेंट चढ़े युवकों के घर कोहराम मचा है। चीख-पुकार और क्रंदन के बीच परिजन शोक मनाते हुए अपना सिर पिट रहे हैं।

पुलिस ने लिया आगरा वीडियो का संज्ञान

पुलिस कमिश्नरेट आगरा ने आगरा वीडियो से जुड़े प्रकरण का संज्ञान लिया है। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से लिखित बयान जारी कर कहा गया है कि “घटना की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है, एवं अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।”

Exit mobile version