Home मनोरंजन Bhojpuri Song: अकड़ू Pawan Singh से परेशान हुई Queen Shalinee ,हरकत देख...

Bhojpuri Song: अकड़ू Pawan Singh से परेशान हुई Queen Shalinee ,हरकत देख बदुआ देते हुए बोली ‘पापे पड़ी’

Bhojpuri Song: Pawan Singh और Queen Shalinee का 'पापे पड़ी' भोजपुरी सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है। ये यूट्यूबर पर आते ही छा गया और ट्रेंड कर रहा है। इसे यूजर्स का खूब प्यार मिल रहा है।

Bhojpuri Song
Bhojpuri Song:Picture Credit: Music Mohalla Youtube

Bhojpuri Song: पवन सिंह को ऐसे ही पावर स्टार नहीं कहा जाता है। उनका जलवा भोजपुरी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक में चलता है। यही वजह है कि, जैसे ही Pawan Singh का कोई भोजपुरी सॉन्ग आता है वो ट्रेंड करने लग जाता है। एक बार फिर से एक्टर और सिंगर एक जबरदस्त गाना लेकर आ गए हैं। इसके बोल ‘पापे पड़ी’ है। गाने में पवन सिंह के साथ Queen Shalinee दिख रही हैं। दोनों के बीच जबरदस्त प्यार और केमिस्ट्री देखने को मिल रहा है। इस भोजपुरी सॉन्ग में क्वीन शालिनी एक्टर की अकड़ से दुखी हो गई हैं।

Pawan Singh और Queen Shalinee का ‘पापे पड़ी’ Bhojpuri Song रिलीज

‘पापे पड़ी’ भोजपुरी सॉन्ग को Music Mohalla नाम के यूट्यूब चैनल पर 5 अगस्त यानी की आज ही अपलोड किया गया है।

Watch Video

Video Credit: Music Mohalla

वीडियो में देखा जा सकता है कि, Pawan Singh बड़ी गाड़ी से स्वैग दिखाते हुए घर में एंट्री करते हैं। इस दौरान Queen Shalinee बन संवरकर उनके करीब पहुंच जाती हैं। लेकिन एक्टर शालिनी को जरा भी भाव नहीं दे रहा है। गाने में वो एक्टर की हरकतों से परेशान हो जाती हैं और वो बदुआ देते हुए बोल रही है ‘पापे पड़ी’। इस गाने का म्यूजिक और लिरिक्स इतना ज्यादा अच्छा है कि, सुनने वाले इसमें खो गए हैं। इसके साथ ही ये Bhojpuri Song यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।

‘पापे पड़ी’ भोजपुरी सॉन्ग पर फैंस लुटा रहे प्यार

Pape Padi Bhojpuri Song पर रिलीज होते ही 4 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, 89000 से ज्यादा लाइक्स हैं। Power Star Pawan Singh की आवाज फैंस को इतना ज्यादा पसंद आयी है कि, वो पवन सिंह और क्वीन शालिनी की जमकर तारीफ करने लगे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘क्या जरूरत था इतना बढ़िया गाना लाने का .. खेसरीया के दिल पे किया बीतेगा ।’ दूसरा लिखता है ‘भाई साहब कान तरस गये थे Power Star Pawan Singh भैया का गाना सुनने के लिये. भाई लोग ये गाना हर जगह ट्रेंड होना चाहिए… इसके साथ ही बहुत सारे लोग इसे सुपर हिट बता रहे हैं।

Exit mobile version