Dipu Chandra Das: भारत और बांग्लादेश के रिश्तें एक बार फिर लगातार खराब होते दिख रहे है। मालूम हो कि उस्मान हादी की मौत के बाद यह हिंसा भड़की है। इसी बीच बांग्लादेश में एक हिंदु युवक को सरेआम पहले फांसी दी गई और फिर उसे भीड़ के सामने चिंदा जला दिया गया। गौरतलब है कि यह मामला तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है। गौरतलब है कि अब दीपू चंद्र दास के परिवार के लोग सड़क पर उतर चुके है। बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार के खिलाफ हिंदु सड़क पर उतर गए है। साथ ही भारत में भी बांग्लादेश के खिलाफ गंभीर विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है। वहीं अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Dipu Chandra Das की मौत पर बांग्लादेशी हिंदुओं का फूटा गुस्सा
गौरतलब है कि दिपू चंद्र दास की सरेआम हत्या कर उन्हें जिंदा जला दिया गया था। जिसके बाद मामला पूरी तरह से गरमा गया है। इसी बीच बांग्लादेश में भी इसे लेकर आवाज उठनी शुरू हो गई है। दिपू दास के माता-पिता और उनकी पत्नी सड़कों पर उतर चुकी है और अपराधियों के सजा की मांग कर रहे है। वहीं अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि इस वीडियो को Arpita Chatterjee नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आगे-आगे मृतक का परिवार चल रहा है और पीछे से भारी भीड़ मोहम्मद युनूस की अंतरिम सरकार पर सवाल खड़े कर रही और कार्रवाई की मांग कर रही है। डीएनपी इंडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
क्या मोहम्मद यूनुस की बढ़ने वाली है मुश्किलें?
बांग्लादेश में हिंदु युवक सरेआम जलाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अमेरिका में इस कृत्य की आलोचना कई गई है। इसके अलावा भारत में भी लगातार बांग्लादेश पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। जिसके बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है कि क्या मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार की मुश्किलें बढ़ने वाली है। इसके अलावा भारत के खिलाफ बांग्लादेश लगातार जहर उगल रहा है। जिसके बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया है कि क्या मोहम्मद यूनुस की जल्द टेंशन बढ़ने वाली है।
बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर वीएचपी का प्रदर्शन
बांग्लादेश के खिलाफ अब भारत में भी जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। वीएचपी समेत अन्य हिंदु संगठनों ने बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। भारी भीड़ के कारण उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा देश के कई राज्यों में इसे लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है। भारी भीड़ सड़कों पर उत्तर चुकी है और भारत से बांग्लादेश पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है।
