Home ख़ास खबरें बेबस बाप! घरवालों से परेशान IIT Baba Abhay Singh के पिता ने...

बेबस बाप! घरवालों से परेशान IIT Baba Abhay Singh के पिता ने पहली बार खुलकर की दिल की बात, जानें महाकुंभ के चर्चित बाबा के घर का हाल

IIT Baba Abhay Singh के पिता ने अपने इंटरव्यू में बेटे के सन्यासी होने पर खुलकर दिल की बात कही। इसके साथ ही ये भी बताया कि, बाबा की मां चाहती है कि, बेटा वापस आ जाए।

0
IIT Baba Abhay Singh
Picture Credit: Google IIT Baba Abhay Singh

IIT Baba Abhay Singh : महाकुंभ जब से शुरु हुआ है, तभी से ही IIT बॉम्बे वाले बाबा सुर्खियों में बने हुए हैं। इसके पीछे उनका काफी पढ़ा लिखा होना और फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना है। बाबा अभय सिंह को गूगल पर काफी सर्च किया जा रहा है। इस बीच आईआईटी बाबा अभय सिंह के पिता ने एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू दिया है। जिसमें वह इकलौते बेटे के संन्यासी बनने पर काफी भावुक हुए। इसके साथ ही Baba Abhay Singh का इंटरव्यू भी है। जिसमें वह कह रहे है कि, वह घरवालों से काफी परेशान थे। चलिए आपको Mahakumbh 2025 के सबसे चर्चित बाबा अभय सिंह और उनके पिता के दिल खोलकर दिए गए इंटरव्यू को दिखाते हैं।

IIT Baba Abhay Singh के पिता का छलका दर्द

IIT बॉम्बे वाले बाबा अभय सिंह के पिता ने आज तक को इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने अपने बेहद होनहार बेटे के बारे में खुलकर बातें की।

Watch Video

IIT बॉम्बे से पढ़ाई करने वाले अपने बेटे के बारे में उन्होंने बताया कि, इकलौते बेटे के सन्यास लेने का कारण का उनके पास जवाब तो नहीं है लेकिन, उनकी पत्नी और बाबा की मां काफी परेशान हैं। वह बेटे को घर लाने लिए भी बोल रहे हैं। इसके साथ ही वह कह रहे हैं कि, मुझे नहीं लगता वो वापस आएंगे। लेकिन मां चाहती है कि, बेटा वापस आ जाए। वह सॉरी बोलने को भी तैयार है। इस दौरान बेटे को याद करते हुए भावुक हो गए।

घर से क्यों परेशान थे Mahakumbh में सुर्खियां बटोरने वाला बाबा अभय सिंह

IIT Baba Abhay Singh ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि, घर छोड़ने का कारण माहौल था। वह कह रहे हैं कि, इसके लिए उन्होंने IIT को क्रेक किया था। वह परिवार की सोच को अपनी सोच से अलग बता रहे हैं। “मेरे घरवालों को अच्छा नहीं लगता था मैं फोटो क्लिक कंरु।” आज तक को दिए इंटरव्यू में उन्होंने खुलकर अपनी बात कही है। IIT बॉम्बे वाले बाबा अभय सिंह के पिता के इंटरव्यू को UP Tak ने अपने एक्स हैंडल से अपलोड किया है।

Exit mobile version