Hina Rabbani Viral Video: ग्लोबली थू-थू और फजीहत की मार झेल चुका पाकिस्तान अब इस कदर हतास हो गया है कि कहीं बोलने से भी कतरा रहा है। ऐसा एक उदाहरण लाइव डिबेट के दौरान देखने को मिला, जब पूर्व पाकिस्तानी मंत्री हिना रब्बानी खार सरेआम बहस छोड़ भाग गईं। हिना रब्बानी वायरल वीडियो में पूर्व मंत्री की करतूत को देखा जा सकता है। दरअसल, पूरा प्रकरण ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन के शो Uncensored पर हुआ। शो में भारतीय पत्रकार बरखा दत्त ने हिना रब्बानी को ऐसा सुनाया कि वो लाइव डिबेट छोड़ निकल गईं। Hina Rabbani Viral Video में पूर्व मंत्री की ये कायराना हरकत देखी जा सकती है। आतंकवाद एक ऐसा मुद्दा है जिसको लेकर पाकिस्तान बेनकाब हो चुका है और कुछ भी बोलने से कतरा रहा है।
फजीहत के बाद आतंक के सवाल पर लाइव डिबेट छोड़ भागीं पूर्व मंत्री, देखें Hina Rabbani Viral Video
पूरा वाकया ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन के शो Uncensored पर हुआ।
Watch Video
दरअसल, इस शो में रणवीर इलाहाबादिया और पत्रकार बरखा दत्त भी शामिल थे। बरखा दत्त ने पूर्व पाकिस्तानी मंत्री से सवाल पूछा कि क्या लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन हैं? इसका हिना ने न जवाब दिया और न इनकार किया। इसके बाद हिना रब्बानी पीएम मोदी और भारतीय सेना को लेकर अनाप-शनाप बकने लगीं। फिर बरखा दत्त ने उन्हें कायदे से लपेटा और बताया कि पीएम मोदी भारत के तीसरी बार निर्वाचित प्रधानमंत्री हैं, जबकि पाकिस्तान में पीएम या तो सेना चुनती है या फिर जेल भेज देती है। इतना सुनते ही हिना रब्बानी की स्क्रीन अचानक ब्लैक हो गई यानी वो लाइव डिबेट छोड़कर भाग गईं। Hina Rabbani Viral Video में पूरे घटनाक्रम को देखा व समझा जा सकता है।
ग्लोबल स्तर पर Pakistan की हो चुकी है भारी फजीहत और थू-थू
इससे पहले ख्वाजा आसिफ ने सरेआम पाकिस्तान की ग्लोबल स्तर पर फजीहत कराई थी। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा ऑसिफ ने ऑन कैमरा ये कह दिया था कि पाकिस्तान आतंक का पनाहगार रहा है। इसके अलावा एक और साक्षात्कार के दौरान ख्वाजा आसिफ ने मदरसा के लड़कों को सेकेंड लाइन फौज बताया था जिसके बाद पाकिस्तान की भारी फजीहत हुई थी। ऐसे में जब पाकिस्तान पर पहले ही संकट के बादल मंडरा रहे हैं, तो Hina Rabbani Viral Video का सुर्खियां बटोरना वाजिब है।