Home मनोरंजन Honey Singh के Angreji Beat गाने के ऑरिजनल वीडियो ने 13 साल...

Honey Singh के Angreji Beat गाने के ऑरिजनल वीडियो ने 13 साल बाद Youtube पर मचाई तबाही, लोगों को याद आ रहे पुराने दिन

Honey Singh के Angreji Beat गाने की ऑरिजन वीडियो दो दिन पहले ही यूट्यूब पर रिलीज की गई है। ये गाना लगातार ट्रेंड कर रहा है। नई वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रही है।

0
Honey Singh
Honey Singh

Honey Singh: रैपर और सिंगर हनी सिंह के सुपरहिट गाने अंग्रेजी बीट (Angreji Beat) का ऑरिजनल वीडियो लगभग 13 साल बाद जारी कर दिया गया है। इस गाने को बिना किसी प्रमोशन के रिलीज किया गया है लेकिन ये यूट्यूब पर लगातार ट्रेंड हो रहा है। ‘अंग्रेजी बीट’ गाने का ऑरिजनल वीडियो (Original Video) साल 2011 में शूट किया गया था। लेकिन वीडियो के टाइम पर एडिट ना होने के कारण हनी सिंह ने इस गाने को सस्ते बजट में दोबारा से शूट करके रिलीज कर दिया था। इस गाने का किस्सा खुद अभी हालहि में हनी सिंह (Honey Singh) ने इंटरव्यू में सुनाया था। इस गाने को लिखने को लेकर हनी सिंह और बादशाह में काफी विवाद भी हुआ था। इस हिट गाने को बादशाह ने अपना लिखा बता दिया था। वहीं, हनी सिंह इसे अपना कह रहे थे। बेहरहाल विवादों से भरा सुपरहिट गाना एक बार फिर से वो ही पुराने दिन याद दिला रहा है।

Honey Singh और Gippy Grewal के Angreji Beat Song का नया वीडियो यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड

‘अंग्रेजी बीट’ (Angreji Beat) पंजाबी गाने को Speed Records नाम के यूट्यूब चैनल पर 7 दिसंबर को अपलोड किया गया है।

Video Credit Speed Records

इस वीडियो पर अभी तक 20 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। खबर लिखे जाने तक ये गाना यूट्यूब पर पांचवे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। गाने में हनी सिंह और गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) की जोड़ी विदेशी लड़कियों के साथ धूम मचा रही है। गाने की वीडियो में लड़कियों के ग्रुप के साथ दोनों सिंगर काफी मस्ती कर रहे हैं। इस गाने पर 1 लाख 99 हजार लाइक्स आ चुके हैं। वहीं 15000 से ज्यादा लोगों के कमेंट भी आ चुके हैं। एक यूजर प्रतिक्रिया देते हुए लिखता है कि, “आतंक गिप्पी और हनी भाई ने आखिर रिलीज कर ही दिया”। वहीं, कई सारे यूजर्स का कहना है कि, 13 साल बाद भी ये गाना फ्रेश फीलिंग दे रहा है।

साल 2011 में पहली इस वीडियो के साथ रिलीज हुआ था अंग्रेजी बीट गाना

अग्रेजी बीट गाने को पहली बार 29 दिसंबर 2011 को Speed Punjabi नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था।

Video Credit Speed Punjabi

इस गाने में हनी सिंह और गिप्पी एक शादी में जाकर गाने को गा रहे थे। इन 12 सालों में इस गाने पर 166 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। 16 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है।

अब एक बार फिर से इस हिट गाने का ऑरिजन वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version