Home Viral खबर दिल टूट गया! Maha Kumbh में नहीं मिली ‘Monalisa’ तो छलका शख्स...

दिल टूट गया! Maha Kumbh में नहीं मिली ‘Monalisa’ तो छलका शख्स का दर्द, चेहरे पर कुटील मुस्कान लिए बयां की आपबीती

Maha Kumbh Viral Video: यूपी के इटावा से प्रयागराज पहुंचे राधाकृष्ण नामक एक शख्स ने मोनालिसा से न मिलने पर अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने बताया है कि वे मोनालिसा और नागा बाबा से मिलने महाकुंभ मेला आए थे। लेकिन उन्हें दोनों मे कोई नहीं मिला।

0
Maha Kumbh Viral Video
Picture Credit: सोशल मीडिया (सांकेतिक तस्वीर)

Maha Kumbh Viral Video: सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं वायरल गर्ल ‘मोनालिसा’ का क्रेज यूपी के इटावा जिले तक में पहुंच गया है। दरअसल, महाकुंभ मेला में पहुंचे इटावा के अधेड़ उम्र के शख्स ने Monalisa से ना मिल पाने के बाद अपना दर्द बयां किया है। शख्स चेहरे पर कुटील मुस्कान लिए कहता है “इटावा से आए हैं। न नागा बाबा मिले, न मोनालिसा मिली।” इस दौरान शख्स के चेहरे पर कुटील मुस्कान का भाव देखा जा सकता है। महाकुंभ मेला के बीच से आया ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल है। Maha Kumbh Viral Video को देख लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और अधेड़ उम्र वाले शख्स की जिंदादिली की सराहना कर रहे हैं।

Maha Kumbh Viral Video प्रयागराज में नहीं मिली मोनालिसा, तो छल्का शख्स का दर्द

प्रयागराज में भांति-भांति के श्रद्धालु भक्ति भाव लिए त्रिवेणी संगम घाट पहुंच रहे हैं। इसी बीच इटावा से भी एक अधेड़ उम्र का शख्स महाकुंभ का हिस्सा बनने पहुंचा।

Watch Video

हालांकि, शख्स की इच्छा मोनालिसा और नागा साधुओं से मिलने की थी। इसी दौरान वो एक स्थानीय पत्रकार से टकरा गया। पत्रकार से बात करते हुए शख्स कहता है कि “मेरा नाम राधाकृष्ण है। मैं मोनालिसा से मिलने इटावा से आया हूं। Monalisa पसंद आई तभी तो उससे मिलने आए हैं। न नागा मिले, न मोनालिसा मिली हैं। समाचार में बताया है कि करोड़ों नागा बाबा आए हैं। यहां कोई नहीं मिला।” इस पूरी बातचीत के दौरान शख्स के चेहरे पर एक कुटील मुस्कान देखी जा सकती है। Maha Kumbh Viral Video से जुड़ा ये प्रकरण राजेश साहू नामक यूजर ने पोस्ट किया हो, जो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

महाकुंभ परिसर से कहां गायब हुईं मोनालिसा?

वायरल गर्ल के नाम से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहीं मोनालिसा प्रयागराज महाकुंभ परिसर से गायब हो गई हैं। Maha Kumbh Viral Video में भी शख्स इसी बात से परेशान नजर आ रहा है। दरअसल, मोनालिका मध्य प्रदेश के खरगोन से व्यापार के लिए प्रयागराज पहुंची थी। इस दौरान वो अपने परिजनों के साथ फूल-माला आदि बेचने का काम कर रही थीं। तभी सबकी नजर उन पर पड़ी और देखते ही देखते Monalisa सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं। हालांकि, अब मोनालिसा प्रयागराज से लौटकर वापस MP चली गई हैं। उन्हें फिल्म के लिए भी ऑफर मिलने लगा है जिसको लेकर वो बेहद खुश हैं।

Exit mobile version