Meerut Viral Video: बिजली कटौती से यूपी की जनता किस कदर परेशान है इसकी बानगी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से सामने आ चुकी है। ताजा प्रकरण मेरठ वायरल वीडियो से जुड़ा है जिसमें बिजली कटौती से परेशान लोगों ने अनोखा प्रदर्शन किया है। मेरठ के गंगानगर क्षेत्र में 33 केवी लाइन में फॉल्ट के चलते सूरजकुंड रोड, पटेल नगर, मोहनपुरी समेत अन्य कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। इसके बाद गुस्साई पब्लिक गुलमर्ग के इंद्रा चौक पर स्थित बिजली विभाग के ऑफिस पहुंच गई। तभी एक बूढ़ी अम्मा ने अनोखे अंदाज में चूड़ी निकालकर बिजली विभाग के JE को दिया। लोगों ने कहा भईया चूड़ी पहन लो। Meerut Viral Video में पूरे प्रकरण को विस्तार से देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में बूढ़ी अम्मा विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर को चूड़ी भेंट कर प्रतीकात्मक विरोध किया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
बिजली कटौती से गुस्साई पब्लिक का अनोखा प्रदर्शन, देखें Meerut Viral Video
पीयूष राय नामक एक्स हैंडल यूजर ने मेरठ वायरल वीडियो के नाम से सुर्खियां बटोर रहे एक प्रकरण को पोस्ट किया है।
Watch Video
वायरल वीडियो में महिलाओं और पुरुषों का समूह बिजली विभाग के ऑफिस में घुसकर प्रदर्शन करता नजर आ रहा है। प्रदर्शन को मजबूर हो चुकी पब्लिक का आरोप है कि मेरठ के गंगानगर क्षेत्र में 33 केवी लाइन में फॉल्ट के चलते पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित है। मेरठ के इंदिरा चौक बिजलीघर पहुंची महिलाओं ने JE को चूड़ी तक भेंट कर दिया। एक अम्मा ने सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए जूनियर इंजीनियर को सबक सिखाने का काम किया और उनसे चूड़ियां पहनने की बात की। Meerut Viral Video में गुस्साई पब्लिक और बूढ़ी अम्मा का ये खास अंदाज देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर इस प्रदर्शन की जमकर चर्चा हो रही है और यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
विद्युत आपूर्ति न होने पर पब्लिक में रोष
मेरठ से जुड़े वायरल वीडियो में पब्लिक के बीच रोष की स्थिति देखी जा सकती है जिसका प्रमुख कारण विद्युत कटौती है। मेरठ के इंदिरा चौक स्थित बिजली घर पहुंची महिलाओं ने आरोप लगाया कि यहां अधिकारी खाली कुर्सियां तोड़ रहे हैं और काम नहीं कर रहे हैं। यही वजह है कि बिजली कटौती हो रही है। स्थानीय अधिशासी अभियंता विपिन कुमार के खिलाफ नारेबाजी कर लोगों ने अपना विरोध प्रदर्शित किया और बिजली कटौती के खिलाफ आवाज उठाई। इसी से जुड़ा Meerut Viral Video अब सोशल मीडिया पर छाया है और इसकी जमकर चर्चा हो रही है।