Premanand Maharaj : 7 फरवरी यानी की आज से प्यार करने वालों का हफ्ता शुरु हो गया है। इस Valentine Day Week में रोजाना कोई ना कोई नया दिन प्रेमी युगलों के लिए बना है। फरवरी महीने का 7 तारीख से लेकर 14 तारीख तक एक ऐसा समय होता है, जिसे लव बर्ड काफी धूम-धाम से मनाते हैं। ऐसे में अगर आप खुद Love Marriage करने की सोच रहे हैं तो एक बार Premanand Maharaj की ये राय जरुर जाननी चाहिए। ये वीडियो उन सभी माता -पिता को भी भी देखनी चाहिए जिनके बच्चे प्रेम विवाह करना चाहते हैं। प्रेमानंद महाराज इस वीडियो में बता रहे हैं कि, लव मैरिज करना चाहिए या फिर नहीं?
Premanand Maharaj से जानें Love Marriage करनी चाहिए या नहीं?
आपको बता दें, संत प्रेमानंद महाराज वृंदावन में रहते हैं। बाबा का आशीर्वाद लेने दुनियाभर से आम और खास लोग पहुंचते हैं। इसके साथ ही अपने मन में उठ रहे सवालों का जवाब भी लेते हैं।
राधा केली कुंज आश्रम में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। इस बीच प्रेमानंद महाराज के अनुयायी ने उनसे सवाल किया , लव मैरिज का प्रस्ताव जब बच्चे अपने पैरेंट्स के सामने रखते हैं तो इस स्थिति में माता-पिता को महाराज जी क्या करना चाहिए? इस पर Premanand Maharaj कह रहे हैं कि, “इस स्थिति में माता-पिता को बच्चों का सपोर्ट रखना चाहिए.. लेकिन ये निर्णय करते हुए कहीं, वह बच्चापन में गलती तो नहीं कर रहे है..अगर वह गलत हैं तो समझाने की चेष्टा करें..आज कल के बच्चों में विवेक की कमी है… बच्चे बुद्धिमान तो हैं लेकिन विवेक की कमी है। इस स्थिति में माता-पिता को लड़के और लड़की के आचरण की जांच करनी चाहिए । अगर दोनों का सही लगन और आचरण है तो विवाह कर देना चाहिए।”
Valentine Day Week में जानें इस सवाल का जवाब
प्रेमानंद महाराज के इस वीडियो को ‘राधे कि राह’ नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इसे 2300 लोगों ने लाइक किया है। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रयाएं भी आ रही हैं। इस Valentine Day Week में अगर आप लव मैरिज को लेकर कंफ्यूज हैं तो इस वीडियो के जरिए अपने सवाल का जवाब पा सकते हैं।