Home ख़ास खबरें फिर कटघरे में Nitish Kumar! फोटो सेशन के दौरान Bihar CM की...

फिर कटघरे में Nitish Kumar! फोटो सेशन के दौरान Bihar CM की अटपटी हरकत, स्थिति देख साथी मंत्री ने संभाला मोर्चा; देखें Video

Nitish Kumar Video: बिहार सीएम फिर कटघरे मे हैं और इसकी वजह है फोटो सेशन के दौरान उनका अचानक अभिवादन करना। नीतीश कुमार की हरकत देख उनके साथी मंत्री बिजेंद्र यादव भी अकबका गए और आनन-फानन में स्थिति को देखते हुए मोर्चा संभाला।

Nitish Kumar Video
Picture Credit: सोशल मीडिया

Nitish Kumar Video: आज कल नीतीश कुमार के समर्थकों के चेहरे का रंग उड़ा-उड़ा सा रहता है। इसका प्रमुख कारण है सीएम नीतीश कुमार की स्वास्थ्य को लेकर बार-बार उठ रहे सवाल। प्रशांत किशोर, तेजस्वी यादव और पप्पू यादव समेत तमाम ऐसे नेता हैं जो Nitish Kumar की स्वास्थ्य पर सवाल उठाते नजर आए हैं। इसी फेहरिस्त में आज फिर एक Bihar CM सुर्खियों मे हैं। दरअसल, उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान फोटो सेशन के वक्त औचक हाथ जोड़कर अभिवादन करना शुरू कर दिया है। स्थिति को देख साथी मंत्री बिजेन्द्र यादव एक पल के लिए अकबका गए। हालांकि, फिर उन्होंने मौके की नजाकत को देखते हुए नीतीश कुमार को नियंत्रित किया और इशारा करते हुए मोर्चा संभाल लिया। इस पूरे प्रकरण से जुड़ा Nitish Kumar Video अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

Nitish Kumar Video बिहार सीएम की हरकत देख अकबका गए साथी मंत्री!

फर्स्ट बिहार झारखंड के एक्स हैंडल से एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें बिहार सरकार के तमाम कद्दावर चेहरे फोटो सेशन के लिए एक मंच पर नजर आ रहे हैं।

Watch Video

इसी दौरान सीएम Nitish Kumar औचक सामने बैठे पत्रकारों का अभिवादन करने के लिए हाथ जोड़ने लगे। ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव नीतीश कुमार की ये हरकत देख पहले तो एक पल के लिए अकबका गए। फिर बाद में उन्होंने मोर्चा संभालने का जिम्मा ले लिया। ऊर्जा मंत्री ने आनन-फानन में बिहार सीएम का हाथ पकड़कर नीचे किया। नीतीश कुमार वीडियो में पूरे प्रकरण को आसानी से देखा व समझा जा सकता है। वीडियो का एक और हिस्सा है जिसमें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी नीतीश कुमार को इशारा करते और हाथ जोड़ने के बजाय सामने देखने की बात कहते नजर आ रहे हैं। Nitish Kumar Video में पूरे प्रकरण को देख आप आसानी से स्थिति को समझ सकते हैं। बिहार सीएम की ऐसी हरकत और फिर बीच-बचाव करने वाली अन्य मंत्रियों की दखल बिहार सीएम को कटघरे में खड़ा करती नजर आ रही है।

अटपटी हरकत को लेकर खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं बिहार सीएम नीतीश कुमार

इस खबर को पढ़ने के बाद यदि आप फ्लैशबैक में जाएंगे तो आपको नीतीश कुमार की कई हरकतें याद आएंगी। कैसे बिहार सीएम ने पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की थी। फिर एक बार सार्वजनिक मंच पर Nitish Kumar अचानक पीएम मोदी का हाथ पकड़ बैठे थे। मंच पर एक अधिकारी को हाथ जोड़ते नीतीश कुमार भी खूब वायरल हुए थे। उसके बाद सदन में महिलाओं के लिए दिया भाषण और हाल में ही रविशंकर प्रसाद के पैर छूने की कोशिश करना। ये सभी वो प्रकरण हैं जिनके कारण बिहार सीएम पर सवाल उठ चुके हैं। ऐसे में अब फिर एक बाद नीतीश कुमार द्वारा फोटो सेशन के दौरान अचानक अभिवादन करना उन्हें कटघरे में खड़ा करता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि विपक्ष Nitish Kumar Video को लेकर क्या रुख अपनाता है।

Exit mobile version