Panchayat Season 4: पंचायत के सीजन 4 का टीजर आ गया है। पिछले तीन सीजन की तरह इस बार भी फुलेरा गांव में कुछ नया और घमासान होने वाला है। Prime Video India की तरफ से इसका टीजर डाल दिया गया है। इस बार पंचायत चुनावों पर होगी। रिंकी की मम्मी प्रधान बनने के लिए मेहनत करती हुई दिखेंगी। वहीं, प्रधान जी ऐ ससुर बोलते हुए विरोधी भूषण से निबटने के लिए तिगड़मबाजी करने वाले हैं। Panchayat Season 4 Release Date July 2 है।
Panchayat Season 4 टीजर में क्या है नया?
पंचायत सीजन 4 का टीचर प्राइम वीडियो ने 3 मई यानी की आज जारी कर दिया है। इस टीजर में पंचायत सीरीज का अलग ही कॉन्सेप्ट देखने को मिल रहा है।
Watch Video
इस बार फुलेरा गांव में चुनाव होंगे। जिसमें रिंकी की मम्मी और भूषण की बीवी जीतने के लिए मेहनत करते हुए दिखेंगे। वहीं, प्रधान जी भी कुछ नया करेंगे। टीजर में सचिव जी और रिंकी के प्रेम के फुल खिलते हुए दिख रहे हैं। लोगतंत्र के इस महापर्व में पूरा फुलेरा गांव हिस्सा लेगा। Panchayat web series के अन्य सीजन से हटकर इसमें कुछ नया देखने को मिलने वाला है। पंचायत का पहला पार्ट साल 2020 में जब पहली बार आया था तो, इसने आते ही तहलका मचा दिया था। इसकी आपार सफलता के बाद इसके बैक टू बैक सीजन आ रहे हैं। दर्शकों को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार रहता है।
Panchayat Season 4 कब और कहां देखें?
Panchayat Season 4 की कास्टिंग की बात करें तो इसमें पहले की तरह Jitendra Kumar, Neena Gupta के साथ-साथ Raghubir Yadav, Faisal Malik, Chandan Roy और Sanvikaa जैसे बड़े कलाकार देखने को मिलने वाले हैं। गांव की जिंदगी को दिखाती हंसाने वाली ये सीरीज Deepak Kumar Mishra और Chandan Kumar की क्रिएशन है। पंचायत सीजन 4 की रिलीज डेट 2 जुलाई 2025 है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म Prime Video India पर स्ट्रीम किया जाएगा।