Pawan Singh: ‘सड़िया’ भोजपुरी सॉन्ग के सुपरहिट होने के बाद अब पावर स्टार ‘सड़िया के पिन’ Bhojpuri Song लेकर आ रहे हैं। इस गाने में वह Ishani Ghosh के साथ ताबड़तोड़ रोमांस कर रहे हैं। गाने के टीचर में इशानी को देखकर एक्टर पिघल जाते हैं और रोमांस करने लग जाते हैं। इस टीजर को जैसे ही फैंस ने देखा वो अभी से ही इसे सुपरहिट बताने लगे हैं।
Ishani Ghosh और Pawan Singh के ‘सड़िया के पिन’ Bhojpuri Song इस दिन हो रहा रिलीज
Ishani Ghosh और Pawan Singh के ‘सड़िया के पिन’ Bhojpuri Song के टीजर को
West Bhojpuri नाम के Youtube चैनल पर कुछ ही घंटों पहले अपलोड किया गया है।
इस वीडियो पर अभी तक 87000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, 14000 लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, इशानी घोष को जैसे ही साड़ी में पिन लगाते हुए पवन सिंह देखते हैं वो एक्ट्रेस की अदाओं पर खो जाते हैं। इस दौरान दोनों के बीच ताबड़तोड़ रोमांस देखने को मिल रहा है। गाना काफी रोमांटिक है, दोनों के बीच की केमिस्ट्री बहुत ही अच्छी लग रही है। इस भोजपुरी सॉन्ग को 23 जनवरी को सुबह 6.30 बजे रिलीज किया जाएगा। Pawan Singh और Shilpi Raj ने इस खूबसूरत गाने में अपनी आवाज दी है।
पवन सिंह के गाने तो बवाल बता रहे फैंस
‘सड़िया के पिन’ Bhojpuri Song को 14000 लोगों ने लाइक किया है। वहीं, कई सारे यूजर्स की कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘पावर स्टार का एक और बवाल धमाका’ ।दूसरा लिखता है कि, ‘टीजर बवाल है सॉन्ग धमाल करेगा’। तीसरी लिखता है कि, ‘सर्दी में गर्मी लगाने के लिए आ रहे बॉस’। पवन सिंह के इस गाने का फैंस को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है। पोस्टर के बाद इसके टीजर ने तबाही ला दी है।