Home मनोरंजन Pawan Singh ने Queen Shalinee के साथ खेली सेक्सी होली, ‘सलवरवा लाले...

Pawan Singh ने Queen Shalinee के साथ खेली सेक्सी होली, ‘सलवरवा लाले लाल’ Bhojpuri Song चंद मिनटों में YouTube पर करने लगा ट्रेंड

Pawan Singh: होली से पहले पावर स्टार भोजपुरी हसीना क्वीन शालिनी एक Bhojpuri Song लेकर आए हैं। ये एक रोमांटिक भोजपुरी होली सॉन्ग है, जिसके लिरिक्स 'सलवरवा लाले लाल' हैं।

Pawan Singh
Picture Credit: GMJ - Global Music Junction - Bhojpuri Youtube Pawan Singh

Pawan Singh: होली का महापर्व 14 मार्च को मनाया जाएगा। इस बीच भोजपुरी सिनेमा में आए दिन एक से बढ़कर एक भोजपुरी होली सॉन्ग रिलीज हो रहे हैं। एक बार फिर से Power Star पवन सिंह एक्ट्रेस क्वीन शालिनी के साथ बेहद रोमांटिक ‘सलवरवा लाले लाल’ Bhojpuri Song लेकर आए हैं। ये गाना यूट्यूब पर रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगा। खबर लिखे जानें तक ये Song 14 वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, 3 लाख से ज्यादा इस पर व्यूज आ चुके हैं। शालिनी और पवन की जोड़ी ने पूरे सोशल मीडिया को हिला दिया है।

Pawan Singh और Queen Shalinee के ‘सलवरवा लाले लाल’ Bhojpuri Song से YouTube पर मची खलबली

‘सलवरवा लाले लाल’ Bhojpuri Song यूट्यूब के GMJ – Global Music Junction – Bhojpuri नाम के चैनल पर अपलोड किया गया है।

Watch Post

Video Credit: GMJ – Global Music Junction – Bhojpuri

वीडियो पर कुछ ही घंटों में 3 लाख 60 हजार से ज्यादा व्यूज हैं, ये लगातार बढ़ रहे हैं। गाने में Queen Shalinee के साथ पवन सिंह बहुत ही रोमांटिक होली खेल रहे हैं। इस गाने का म्यूजिक और लिरिक्स इतने अच्छे हैं कि, देखने वाले इसे इस बार की होल का सबसे बेस्ट सॉन्ग बता रहे हैं। गाने में एक्टर और एक्ट्रेस के साथ अन्य साथी नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि, दोनों के बीच काफी अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। पावर स्टार एक्ट्रेस को बहुत ही प्यार से रंग लगा रहा रहे हैं। गाने को पवन सिंह और शिवानी सिंह ने गाया है।

पवन सिंह के भोजपुरी सॉन्ग पर फैंस लुटा रहे प्यार

इस भोजपुरी होली सॉन्ग ‘सलवरवा लाले लाल’ को यूट्यूब पर 28 फरवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस पर अभी तक लाखों व्यूज आ चुके हैं। वहीं, वहीं, हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। भोजपुरी सॉन्ग देख एक यूजर लिखता है कि, ‘इस बार होली में यही गाना बजेगा’। दूसरा लिखता है कि, ‘ओहो आनंद ही आनंद माहौल बना के रख दिया पहला वाला सॉन्ग’। तीसरा लिखता है कि, ‘बवाल गाना बा जल्दी से जल्दी No 1 पर पहुंचावा जा।’

Exit mobile version