Home मनोरंजन Suzhal -The Vortex 2 Trailer: आ रही दिमाग को हिला देने वाली...

Suzhal -The Vortex 2 Trailer: आ रही दिमाग को हिला देने वाली साउथ की क्राइम थ्रिलर वेब सीरिज, Prime Video ने जारी किया खौंफनाक ट्रेलर

Suzhal -The Vortex 2 Trailer: साउथ की मोस्ट अवेटेड वेब सीरिज सुडल: द वोर्टेक्स सीजन 2 का ट्रेलर लंबे इंतजार के बाद Prime Video ने जारी कर दिया है। ये एक थ्रिलर से भरी हुई वेब सीरीज है।

0
Suzhal -The Vortex 2 Trailer
Picture Credit: Google Suzhal -The Vortex 2 Trailer

Suzhal -The Vortex 2 Trailer: पहले सीजन में तहलका मचा चुकी साउथ वेब सीरीज के दूसरे सीजन वोर्टेक्स सीजन 2 का ट्रेलर आज OTT Platform Prime Video पर जारी कर दिया गया है। 28 फरवरी को इसे रिलीज किया जाएगा। ये एक थ्रिलर से भरी हुई क्राइम सीरीज है। जिसमें सस्पेंस की इतनी सारी लेयर देखने को मिल रही हैं। जिन्हें देख यूजर्स अभी से ही बेताब हो गए हैं। इसके ट्रेलर ने फैंस का एक्साइटमेंट काफी बढ़ा दिया है।

Suzhal -The Vortex 2 Trailer मचा रहा धूम

साउथ की मोस्ट अवेटेड वेब सीरिज सुडल: द वोर्टेक्स सीजन 2 का ट्रेलर लंबे इंतजार के बाद Prime Video ने जारी कर दिया है।

Video Credit: Prime Video India

ये एक थ्रिलर से भरी हुई वेब सीरीज है। इसे Prime Video India नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस ट्रेलर में 1 मर्डर और 8 लड़कियों पर शक की सुंई घूम रही है। हिन्दी डब वर्जन में रिलीज हुए इस ट्रेलर में शानदार डायलॉग सुनने को मिल रहे हैं। इसमें साउथ के अष्टकाली उत्सव की खास झलक भी देखने को मिल रही है। वेब सीरीज में ऐश्वर्या राजेश एक्ट्रेस की एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है। इसमें रवनन और गौरी किशन जैसे कई नए और बड़े कलाकार देखने को मिल रहे हैं।

सुडल: द वोर्टेक्स सीजन 2 इस दिन होगी रिलीज

ये क्राइम की एक परफेक्ट स्टोरी बयां करती हुई कहानी है। इसके ट्रेलर को देखकर तो यही लग रहा है कि, इस सीरीज के सारे एपिसोड काफी अच्छे रहने वाले हैं। इस साउथ वेब सीरीज को कन्नड़, हिन्दी, तेलगू और मलायालम सहित 4 भाषाओं में 28 फरवरी को Amazon Prime Video पर रिलीज किया जाएगा। इस थ्रिलर से भरी वेब सारीज को पुष्कर और गायत्री ने लिखा है। वहीं, इसके प्रोड्यूसर ब्रम्मा और सरजुन केएम हैं। आपको बता दें, Suzhal: The Vortex साल 2022 में आयी थी। उस समय इसे खूब देखा गया था। इस वेब सीरीज की IMDb RATING 10 में से 7.5 थी।

Exit mobile version