Home Viral खबर Tamil Nadu Viral Video: चमत्कार को नमस्कार! महिला यात्री के लिए वरदान...

Tamil Nadu Viral Video: चमत्कार को नमस्कार! महिला यात्री के लिए वरदान बना रेलकर्मी, पलक झपकते ही मौत के मुंह से ऐसे बचाया

Tamil Nadu Viral Video: इरोड जंक्शन पर एक महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़नेके दौरान फंस जाती है जिसे रेलकर्मी की तत्परता के कारण बचाया जाता है। रेल मंत्रालय ने इस पूरी घटनाक्रम से जुड़ा वायरल वीडियो पोस्ट किया है।

Tamil Nadu Viral Video
Picture Credit: सोशल मीडिया

Tamil Nadu Viral Video: देश के विभिन्न हिस्सो में आने-जाने के लिए आज भी ट्रेन को ही प्राथमिकता दी जाती है। हालांकि, कई जगहों से ऐसी तस्वीरें सामने आ जाती हैं, जब यात्रियों को क्षणिक सुख के लिए अपना जीवन दाव पर लगाते देखा जा सकता है। कई दफा ये जोखिम भरा खेल जानलेवा भी साबित हो जाता है। तमिलनाडु के इरोड जंक्शन से ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है।

सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाए तमिलनाडु वायरल वीडियो में एक रेलकर्मी को महिला यात्री की जान बचाते देखा जा सकते है। अल्प समय में मौत के मुंह में समाती महिला यात्री को रेलकर्मी की तत्परता के कारण पलक झपकते ही मौत की मुंह से छुड़ाया गया। इस प्रकरण से जुड़े वायरल वीडियो को चमत्कार के तौर पर देखा जा रहा है और जाबांज रेलकर्मी की प्रशंसा हो रही है।

देखें Tamil Nadu Viral Video में कैसे यात्री के लिए वरदान बना रेलकर्मी

रेल मंत्रालय के एक्स हैंडल से एक वायरल वीडियो पोस्ट किया गया है जो तमिलनाडु के इरोड जंक्शन पर हुई घटना से जुड़ा है। तमिलनाडु वायरल वीडियो में एक महिला यात्री को चलती ट्रेन में चढ़ते देखा जा सकता है। अचानक ट्रेन की रफ्तार बढ़ जाती है और महिला पहियों के नीचे जाने लगती है। औचक एक रेलकर्मी दौड़ा आता है और अपनी तत्परता के कारण महिला यात्री को मौत की मुंह से बचा लेता है। 19 सेकेंड के इस वीडियो को देख चमत्कार को नमस्कार किया जा सकता है। यदि रेलकर्मी जरा सा लेट कर जाता, तो शायद महिला यात्री की जान पर बात आ जाती।

देखें वीडियो

इस वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुएरेल मंत्रालय ने यात्रियों से सावधानी पूर्व यात्रा करने की अपील की है, ताकि सुगमता के साथ यात्रा पूर्ण हो सके।

रेल यात्रा करने वालों से मंत्रालय की खास अपील

तमिलनाडु के इरोड जंक्शन पर हुई घटना से जुड़ा वायरल वीडियो साझा करते हुए रेल मंत्रालय ने यात्रियों से खास अपील की है। मंत्रालय की ओर से सभी यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे ट्रेन के पूरी तरह रुकने के बाद ही उसमें चढ़ें या उतरें। अथवा चलती ट्रेन से चढ़ना या उतरना यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय की ओर से सजगता के साथ जागरुकता का प्रसार करने के लिए तमिलनाडु वायरल वीडियो पोस्ट किया गया है।

Exit mobile version