Viral Video: हाथी सवारी का शौक रखने वाले लोगों के लिए यह सपने से कम नहीं होता है जिसे वे खूब एंजॉय करते हैं लेकिन वायरल वीडियो को देखकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। जहां एक भारी भरकम लड़की हाथी की सवारी करने के लिए चढ़ती तो है लेकिन उसके साथ जो होता है वह देखकर आपको यकीन नहीं होगा। Viral Video का अंत देख कर लोग जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं लेकिन कहीं ना कहीं यह लड़की के लिए किसी दुर्घटना से कम नहीं था। अब इस वीडियो को कंटेंट क्रिएटर ने फन के लिए शेयर किया है या Video के पीछे सच्चाई कुछ और है इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। लोग इस पर मजे ले रहे हैं।
जद्दोजहद के बाद हाथी पर चढ़ पाती है वायरल वीडियो में महिला
जहां तक Viral Video की बात करें तो इसके साथ ही कैप्शन में लिखा गया, “आज के बाद कभी हाथी पर नहीं बैठेगी हाथी के ऊपर हाथी।” 17 सेकंड के इस वायरल वीडियो को देखकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। जहां यह दिखाया जाता है कि काफी जद्दोजहद के बाद एक भारी भरकम लड़की को हाथी पर बिठाया जाता है। इस दौरान कम से कम 4 से 5 लोग उस लड़की की मदद करते हैं ताकि वह हाथी पर बैठ सके। हालांकि उसे नहीं पता था कि हाथी की सवारी उसके लिए भारी पड़ने वाली है।
Viral Video में हाथी ने महिला को बॉल की तरह फेंका
वहीं वायरल वीडियो में आगे आप देख सकते हैं कि हाथी पर जैसे तैसे लड़की सवार तो हो जाती है और हाथी खड़ा हो जाता है। इस दौरान लड़की थोड़ी घबराई हुई भी नजर आती है लेकिन इतने में हाथी बेचारा भी भार को बर्दाश्त नहीं कर पाता है। वह जो करता है इसे देखकर आपकी हंसी छूट सकती है दरअसल हाथी अपनी सूंड उठाकर उस महिला को हवाई यात्रा करवाता है। उसे उठाकर कुछ इस तरह से फेंकता है जिसे देखा निश्चित तौर पर आपके मुंह को कलेजा आ जाएगा।
@riyapathak123 X चैनल से इस Video को एक लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं और लोग इस पर चटकारे देने में पीछे नहीं है।