Home Viral खबर Viral Video: ‘मार-मार के भूत बना दूंगी..,’ दिल्ली में ‘कार पार्किंग’ को...

Viral Video: ‘मार-मार के भूत बना दूंगी..,’ दिल्ली में ‘कार पार्किंग’ को लेकर मां-बेटी का संग्राम; IPS का जिक्र कर युवक को सुनाई खरी-खोटी

Viral Video: राजधानी दिल्ली में कार पार्किंग को लेकर छिड़े संग्राम के बीच मां-बेटी की एक जोड़ी को एक युवक पर बिफरते और फिर भर-भरकर गालियां सुनाते देखा जा सकता है। इस दौरान युवती की मां अपनी IPS बेटी का धौंस दिखाते हुए युवक पर कानूनी कार्रवाई कराने की बात कहते सुनी जा सकती है।

0
Picture Credit: Screen Grab from Hindustan 'X'

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ‘मां-बेटी’ और एक आईपीएस का जिक्र तेजी से हो रहा है। पूरा मामला राजधानी दिल्ली का है, जहां एक युवक को मां-बेटी की एक जोड़ी ने भर-भरकर गावलियां सुनाई हैं। दरअसल, दिल्ली में गलत कार पार्किंग को लेकर तब संग्राम छिड़ गया, जब एक युवक ने महिलाए और उसकी बेटी को टोंक दिया। युवक की बात मां-बेटी नागवार गुजरी और उन्होंने युवक को भद्दी-भद्दी गालियां सुनाईं। राजधानी दिल्ली से जुड़े इस प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। वायरल वीडियो में युवती, युवक को भद्दी-भद्दी गाली देते और फिर ये कहते सुनी जा सकती है कि ‘मार-मार के भूत बना दूंगी।’ Viral Video में युवती की मां को अपनी IPS बेटी का जिक्र करते और धौंस दिखाते देखा जा सकता है। ऐसे में आइए हम आपको वायरल वीडियो से जुड़े इस प्रकरण के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Viral Video दिल्ली में ‘कार पार्किंग’ को लेकर मां-बेटी का संग्राम!

समाचार चैनल हिंदुस्तान के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वायरल वीडियो जारी किया गया है। वीडियो में एक महिला और युवती को किसी अंजान युवक पर बिगड़ते और भद्दी-भद्दी गाली देते सुना जा सकता है।

Watch Viral Video

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूरा मामला गलत तरीके से कार की पार्किंग को लेकर था। इस प्रकरण में एक युवक द्वारा गलत गाड़ी पार्किंग को लेकर आपत्ति जताई गई जिसके बाद मां-बेटी ने अपना धौंस दिखाना शुरू किया। देखते ही देखते मामला बिगड़ गया और मां-बेटी द्वारा युवक को भर-भरकर गालियां दी जानें लगीं। इस दौरान एक IPS बेटी का भी जिक्र हुआ। Viral Video में पूरे प्रकरण को विस्तार से देखा सकता है जिससे निष्कर्ष तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

सोशल मीडिया पर ‘वायरल वीडियो’ को देख भड़के यूजर्स

कार पार्किंग को लेकर मां-बेटी द्वारा युवक को भर-भरकर दी गई गाली से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। अखिलेश तिवारी नामक यूजर लिखते हैं कि “सत्ता की गर्मी कमजोर पर धौंस के रूप में पड़ती हुई।” राजेन्द्र राजोरा का कहना है कि “दिल्ली में पार्किंग माफियाओं से डरें।” संजय गोस्वामी तंज भरे अंदाज में महिला सशक्तिकरण का जिक्र करते हैं। आरक्षित महापात्रा नामक एक्स हैंडल यूजर का कहना है कि “जो अमीर और ताकतवर हैं। उनका गरीब क्या बिगाड़ सकता है।”

Exit mobile version