Viral Video: आपने लापरवाही की एक से बढ़कर एक वीडियोज को देखा होगा, लेकिन यकीन मानिए ऐसा कभी शायद ही देखा या फिर कल्पना की हो। सोशल मीडिया पर एक मां का वीडियो वायरल हो रहा है। वो अपने बच्चे को मुंह की जगह कान से दूध पिला रही है। महिला के द्वारा ये हैरतअंगेज हरकत कैमरापर्सन बहुत ही शांत होकर रिकॉर्ड भी कर रहा है। मां की ये हरकत बच्चे के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है। ये घटना काफी सोच में डालने वाली है। इसे जो भी देख रहा है उसे समझ ही नहीं आ रहा है कि, आखिर कोई ऐसा भी कैसे कर सकता है?
मां ने बच्चे के कान में डाला दूध
ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे thenewspost.insta नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है।
देखें वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला के हाथ में दूध की बोतल है। वो बच्चे के मुंह में बोतल लगाने की जगह कान में लगा रही है। वो किसी सार्वजनिक स्थान पर बैठी हुई है और सामने की तरफ कुछ देख रही है। महिला जब बच्चे के कान में दूध डाल रही थी तो किसी ने सामने से इस मंजर को रिकॉर्ड कर लिया। लेकिन हैरानी की बात ये है कि, उसे रोकने की कोशिश नहीं की है। महिला के द्वारा की जा रही ये हरकत बच्चे के कान को खराब कर सकती है।
Viral Video देख हैरान हो रहे लोग
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर हालहि में अपलोड किया गया था। इस पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘वीडियो बनाने वाला बोल नहीं सकता था क्या ?’ दूसरा लिखता है, ‘इतिहास गवाह है आज तक कैमरामैन ने किसी की मदद नहीं की है।’ तीसरा लिखता है, ‘ये औरत कितनी पागल है? ‘ इस वीडियो ने लोगों को चकित किया हुआ है?
