Home Viral खबर Viral Video: मनचलों के आतंक पर बिफरे Pappu Yadav! असलहे की धौंस...

Viral Video: मनचलों के आतंक पर बिफरे Pappu Yadav! असलहे की धौंस दिखाकर लड़की उठाने वालों का जिक्र कर नीतीश सरकार को लपेटा

Viral Video: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर एक सनसनीखेज वारदात की जानकारी दी गी है। वायरल वीडियो में मनचलों को बेखौफ अंदाज में एक नाबालिग लड़की का अपहरण करते देखा जा सकता है। सांसद Pappu Yadav ने इस पूरे प्रकरण में नीतीश सरकार को लपेटे में लेते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

0
Viral Video
Picture Credit: सोशल मीडिया (सांकेतिक तस्वीर)

Viral Video: सोशल मीडिया पर पूर्णिया के वासुदेवपुर गांव का एक प्रकरण सुर्खियां बटोर रहा है। इस पूरे प्रकरण में मनचलों का आतंक स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है जिसे देख सांसद पप्पू यादव भी खुद को नही रोक सके। Pappu Yadav ने मनचलों के आपराधिक कृत्य से जुड़ा एक वायरल वीडियो सांझा किया है। वायरल वीडियो में बाइक सवार मनचलों को असलहे की धौंस पर नाबालिग लड़की का अपहरण करते देखा जा सकता है। पप्पू यादव ने इस पूरे प्रकरण को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। Viral Video को सांझा कर पूर्णिया सांसद ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यशैली पर प्रश्न खड़ा कर दिए हैं। वायरल वीडियो से जुड़ा पूरा प्रकरण क्या है, आइए हम आपको उसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

Viral Video असलहे की नोक पर नाबालिग बच्ची का अपहरण करते मनचले

पूर्णिया सांसद के आधिकारिक एक्स हैंडल दैनिक भास्कर की एक वीडियो रिपोर्ट पोस्ट की गई है। 28 सेकेंड की ये वीडियो क्लिप आपको कई मायनो में सोचने पर मजबूर कर सकती है।

Watch Video

आश्चर्य की बात है कि वायरल वीडियो कोई बॉलीवुड या हॉलीवुड फिल्म का अंश नहीं, बल्कि सच्ची घटना का साक्ष्य है। Viral Video में मनचलों को बेखौफ अंदाज में घात लगाकर अपराध को अंजाम देते देखा जा सकता है। मनचले दबे पांव आते हैं और बाइक से उतरकर एक नाबालिग बच्ची का अपहरण कर आगे बढ़ जाते हैं। इस दौरान मौके पर कुछ लोगों को आते-जाते और तमाशा देखते देखा जा सकता है। पर अफसोस कि उनमें से कोई शख्स अपराधियों को ऐसा करने से रोकने की कोशिश भी नहीं करता है। फिलहाल इस Viral Video की चर्चा जोरों पर है और कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

वायरल वीडियो का जिक्र कर सांसद Pappu Yadav ने साधा निशाना

पप्पू यादव के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर नीतीश सरकार पर तंज कसा गया है। पूर्णिया के वासुदेवपुर में नाबालिग लड़की के अपहरण से जुड़े मामले की गूंज दूर तलक सुनी जा रही है। Viral Video को सांझा करते हुए पप्पू यादव ने लिखा है कि “पूर्णिया में एक सोलह साल की नाबालिग बच्ची को पिस्तौल की नोक पर सरेआम उठा कर कुकर्मी चले गए, शासन-प्रशासन और समाज सब मूकदर्शक। ऐसा गुंडाराज अक्षम्य है माननीय मुख्यमंत्री ⁦Nitish Kumar जी, कब ऐसे अपराधियों का संहार होगा?” Pappu Yadav के इस एक तंज में संवेदना, दुख, बेबसी सब एक साथ झलक रहा है। फिलहाल सबकी निगाहें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं।

Exit mobile version