Home Viral खबर Viral Video: चूजा खाने आये बाज की मुर्गी ने बजाई बैंड, मां...

Viral Video: चूजा खाने आये बाज की मुर्गी ने बजाई बैंड, मां की हिम्मत के आगे थर-थर कांपा पक्षियों का राजा, देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बाज और मुर्गी की लड़ाई का वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है। इसमें ताकतवर पक्षी एक मुर्गी से डर गया और कांपने लगा। ये वीडियो काफी प्रभावित करने वाला है।

Viral Video
Picture Credit: Viral Video Wildlife Uncensored X

Viral Video: बाज की गिनती पक्षियों में सबसे ताकतवर जीव के रुप में होती है। लेकिन क्या कभी आपने इसे कांपते हुए देखा है? ये बात आपको थोड़ी सी अजीब लग सकती है। लेकिन इस वायरल वीडियो को देख आपके होश उड़ सकते हैं। सोशल मीडिया पर एक Baaz और Murgi की लड़ाई का वीडियो लोगों को चौंकाए हुए हैं। दरअसल, इसमें एक मुर्गी अपने बच्चों के लिए सीधे बाज से भिड़ गई और उसकी हालत खराब कर दी। जमीन पर रहने वाली मुर्गी की हिम्मत और हौंसले को देख बाज कांपने लगा। अब ये Viral Video काफी तेजी से फैल रहा है।

मुर्गी और बाज की हैरतअंगेज लड़ाई कैमरे में कैद

इस हैरतअंगेज लड़ाई के वायरल वीडियो को Wildlife Uncensored नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, अपने बच्चों के साथ घूम रही मुर्गी के बच्चों पर अचानक से बाज हमला कर देता है। इस शिकारी को देख मुर्गी मां को गुस्सा आ जाता है और वह अपने चूजों के लिए बाज से भिड़ जाती है। इस दौरान दोनों के बीच काफी लड़ाई होती है। मुर्गी अपने हौंसलों से बाज की हालत पस्त कर देती है। वह कोने में खड़े होकर कांपने लग जाता है। मुर्गी से डर रहे इस बाज के वीडियो को किसी ने कैद कर लिया । अब यही Viral Video बार-बार देखा जा रहा है।

Viral Video देख यूजर्स कर रहे मुर्गी मां की तारीफ

बाज और मुर्गी की लड़ाई का ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? फिलहाल इसे लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर 12 जनवरी को अपलोड किया गया था। इस Video पर कुछ ही घंटों में 2 लाख 91 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, “शायद इस बाज को पता नहीं था वो मां से टक्कर ले रहा है”। दूसरा यूजर लिखता है कि, “बाज खौफ में है”। वहीं, कई सारे यूजर्स इस मुर्गी को “रियल मां” बता रहे हैं।

Exit mobile version