Home Viral खबर Viral Video: फोन चला रही बीवी ने बेचारे पति को दिए दो...

Viral Video: फोन चला रही बीवी ने बेचारे पति को दिए दो ऑप्शन, जानें शांति के लिए पति ने क्या चुना?

Viral Video: जुबान चलाने वाली पत्नी ने अपने पति को ऐसे दो ऑप्शन दे दिए, जिसे सुनकर पहले तो पति तो झटका लगता है, लेकिन बाद में शांति के लिए वह एक चुन लेता है.

0
Viral Video
Picture Credit: Viral Video bepanah.ishqq इंस्टाग्राम

Viral Video: जुबान चलाने वाली पत्नी से लगभग सभी मर्द परेशान रहते हैं. यही वजह है कि, वह ऐसी बीवी को शांत कराने की एक से बढ़कर एक तरकीब निकालने लग जाते हैं. अगर आपके साथ लभी कुछ ऐसा हो रहा है तो इस वायरल वीडियो को देख लीजिए. दरअसल, इस Pati Aur Patni के मजेदार वीडियो को Instagram Reel पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो में एक जुबान चलाने वाली पत्नी अपने पति के सामने अपना मुंह बंद करने के दो ऑप्शन देती हैं. इसके बाद पति कुछ ऐसा चुनता है कि, जिसे देखने वाले सन्न रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर ये वायरल वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.

बीवी का मुंह बंद कराने के लिए पति ने ये क्या चुन लिया?

इस Viral Video में पति अपनी पत्नी के पास आता हैं और उसके बार-बार फोन चलाने की आदत पर गुस्सा करते हुए बोलता है कि, जब देखो तो फोन चलाती रहती हो.

Watch Video

पति का ये ताना सुनकर महिला को गुस्सा आ जाता है. वह अपनी पति से बोलती है कि, तुम्हें जुबान चलाने वाली बीवी चाहिए या फिर फोन चलाने वाली. ये सुनते ही बेचारे आदमी के पास कोई खास च्वाइस तो रह नहीं जाती है. इसलिए वह पत्नी को फोन चलाने की इजाजत दे देता है. यहां पर पति के सामने पत्नी का जादू चल जाता है.

Viral Video देख आ जाएगी हंसी

पति और पत्नी के वायरल वीडियो को bepanah.ishqq नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है. इस वीडियो को कंटेन्ट क्रिएटर ने बनाया है. इसे देखने के बाद लोग हंसने लग जाते हैं. इस वीडियो को 3800 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, 400 से ज्यादा शेयर हो चुके हैं. लोग इस वीडियो को देख काफी यूजर्स हार्ट की इमोजी बनाते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं, इस वायरल वीडियो ने यूजर्स का दिल जीत लिया है.

Exit mobile version