Home ख़ास खबरें “हम दोनों एंजोए..” Elvish Yadav ने Pahalgam Attack में शहीद हुए नेवी...

“हम दोनों एंजोए..” Elvish Yadav ने Pahalgam Attack में शहीद हुए नेवी अफसर की पत्नी पर किया बड़ा खुलासा, बताया कैसे थे हिमांशी और उनके रिश्ते

Elvish Yadav ने Pahalgam Attack में शहीद हुए नेवी अफसर नेवी नरवाल की पत्नी हिमांशी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि, वो दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते थे और अच्छे दोस्त थे। इस घटना से यूट्यूबर को काफी बड़ा झटका लगा लगा है।

0
Elvish Yadav
Pitcture Credit : Google Elvish Yadav

Elvish Yadav: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने आम और खास सभी को झकझोर दिया है। अभी तक इसमें 28 लोगों के मारे जाने की खबर है।इस हमले में आतंकियों ने विनय नरवाल को भी नहीं छोड़ा था। वह पहलगाम अपनी पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून मनाने गए थे। शादी के चंद दिन बाद ही उनकी मौत हो गई। पत्नी हिमांशी सहित माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। इस बीच Social Media Influencer और Youtuber Elvish Yadav चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने बताया है कि, शहीद की बीवी हिमांशी उनके साथ ही हंसराज कॉलेज में पढ़ती थी। दोनों के बीच बहुत अच्छी दोस्ती थी वो दोनों मेट्रो से कॉलेज जाते थे और खूब मस्ती करते हैं। हिमांशी के साथ हुए इस हादसे ने यूट्यूबर को तोड़ कर रख दिया है। शहीद की पत्नी और अपनी दोस्ती पर एल्विश यादव ने विलोग बनाया है, जिसमें वह अपना दर्द बयां कर रहे हैं.

Elvish Yadav और शहीद की पत्नी निकले दोस्त

Elvish Yadav Vlogs नाम के यूट्यूब चैनल पर उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट किया है।

Watch Video

Video Credit: Youtuber Elvish Yadav

इसमें वह बता रहे हैं कि Pahalgam Attack में शहीद हुए नौसेना अधिकारी विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी को वो जानते है। दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं। हादसे के बाद एल्विश ने शहीद की पत्नी से बात है। उनका कहना है कि, हिमांशी और वो बहुत अच्छे दोस्त लेकिन कॉलेज खत्म होने के बाद 2018 से उनकी बात अब जाकर हुई है। शहीद नेवी अफवर की पत्नी और वो मेट्रो से कॉलेज जाते थे और काफी मस्ती करते थे। जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उन्हें काफी बड़ा झटका लगा। यूट्यूबर का कहना है कि, हिमांशी का नंबर भी उनके पास है। इस हादसे से वह काफी टूट गए हैं।

Pahalgam Terror Attack के दिन नेवी अफसर विनय नरवाल के साथ क्या हुआ था?

आपको बता दें, विनय और हिमांशी की शादी इसी 16 अप्रैल को हुई थी। वह खुशी-खुशी कश्मीर के पहलगाम में हनीमून मनाने पहुंचे थे। नेवी अफसर को जब आतंकी ने गोली मारी तो उनकी पत्नी साथ थी। हिमांशी का कहना है कि, एक आतंकी आया और नेवी अफसर से धर्म पूछा जैसे ही उसने हिन्दू बोला वैसे ही उसे गोली से भून दिया गया। इस घरना के बाद शहीद के परिजनों का कहना है कि, विनय को अगर सही समय पर इलाज मिल जाता तो, उसकी जान बच सकती थी।

Exit mobile version