Apple India: बीते दिन अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump का भारत के खिलाफ एक ऐसा बयान सामने आया जिसने सनसनी मचा दी। दरअसल दोहा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रंप ने एप्पल के सीईओ टिम कुक को भारत में कंपनी नहीं लगाने की सलाह दी है, जिसके बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है कि क्या भारत और अमेरिका के बीच सबकुछ ठीक है और क्या दोस्ती में दरार आ गई है? हालांकि अब एप्पल द्वारा दिए गए बयान से अमेरिकी राष्ट्रपति की मुसीबतें बढ़ सकती है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक एप्पल के अधिकारियों ने भारत सरकार को अश्वासन दिया है कि Apple मोबाइल का निर्माण भारत में ही होगा, हालांकि अभी अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि होनी बाकी है। चलिए आपको बताते है कि Apple India भारत के लिए क्यों है महत्वपूर्ण।
Apple India को लेकर अधिकारियों ने भारत सरकार को दिया अश्वासन
समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, दोहा में एक व्यापार मंच पर ट्रम्प की टिप्पणी के बाद भारतीय अधिकारियों ने एप्पल से संपर्क किया। सूत्रों के मुताबिक एप्पल ने कहा है कि “भारत में उसकी निवेश योजनाएं बरकरार हैं और वह भारत को अपने उत्पादों के लिए प्रमुख विनिर्माण केंद्र के रूप में जारी रखने का प्रस्ताव करता है”। हालांकि इसे लेकर एप्पल का अधिकारिक ऐलान आना बाकी है,
लेकिन माना जा रहा है कि टिम कुक Apple India में ही निर्माण करने का विचार कर रहे है। बताते चले कि वर्तमान में भारत में Apple के वैश्विक iPhone उत्पादन का लगभग 15% हिस्सा है। FY25 में, भारत से 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के iPhone निर्यात किए गए, जिनमें से अधिकांश शिपमेंट अमेरिका भेजे गए। जो दर्शाता है किए भारत में एप्पल कितने तेजी से विकास कर रही है।
क्या Donald Trump की बढ़ सकती है परेशानी?
बीते दिन पूरी दुनिया के सामने डोनााल्ड ट्रंप ने एप्पल के सीईओ टिम कुक को सलाह दी थी कि वह भारत मैं अब एप्पल की कंपनी न लगाएं भारत ने अपना ध्यान खुद रख सकता है। जिसके बाद ट्रंप पर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे थे कि क्या अमेरिका भारत का सच्चा दोस्त है। हालांकि अब खबर सामने आ रही है कि एप्पल के अधिकारियों ने भारत सरकार को अश्वासन दिया है कि Apple India में ही निर्माण किया जाएगा। हालांकि इसको लेकर अभी तक एप्पल ने अधिकारिक तौर पर बयान जारी नहीं किया है।
डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर भारत ने दी प्रतिक्रिया
बताते चले कि बीते कुछ दिनों से भारत के खिलाफ Donald Trump का रवैया कुछ अच्छा नहीं रहा, वहीं कल के बयान ने तो भारत को पूरी तरह से चौंका दिया था, जहां ट्रंप ने एप्पल सीईओ से कहा था कि भारत में कंपनी लगाने की जरूरी नहीं है। वहीं अब भारत ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। भारत ने कहा कि “हम मेक इन इंडिया के ज़रिए मोबाइल बाज़ार में एक बहुत ही स्थिर खिलाड़ी बन गए हैं। भारत आज एक महत्वपूर्ण मोबाइल विनिर्माण केंद्र है। अगर कंपनियाँ भारत में विनिर्माण के महत्व को पहचानती हैं, तो वे उस रास्ते पर आगे बढ़ना जारी रखेंगी।” हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में इसके क्या परिणाम सामने आते है।