Home ख़ास खबरें बुलंद हुई आजादी की आवाज! BLA ने मुनीर सेना के दर्जनों सैनिकों...

बुलंद हुई आजादी की आवाज! BLA ने मुनीर सेना के दर्जनों सैनिकों के उड़ाए चिथड़े, PM शहबाज को अल्टीमेटम जारी कर रख दी बड़ी मांग

Balochistan News: आजादी की आवाज को और बुलंद करते हुए BLA ने मुनीर सेना के दो दर्जन से ज्यादा सैनिकों के चिथड़े उड़ाने का दावा किया है। बलूच लड़ाकों ने दो हमलों में कुल 29 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराने का दावा किया है जिसके बाद पड़ोसी मुल्क में सनसनी मची है।

Balochistan News
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Balochistan News: आजादी के लिए उठ रही आवाज को और बुलंद करते हुए बलूच लड़ाकों ने एक बार फिर पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाया है। कलात और क्वेटा में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हुए IED ब्लास्ट की जिम्मेदारी BLA ने ली है। बलूच लड़ाकों का दावा है कि दो अलग-अलग हमलों में पाकिस्तानी सेना को कुल 29 सैनिक मारे गए हैं। यदि ऐसा है तो ये पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के साथ सेना प्रमुख आसिम मुनीर के लिए अच्छी खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक Balochistan की आजादी की मांग पर अड़े BLA ने पीएम शहबाज और आसिम मुनीर को अल्टीमेटम दिया है। बलूच लड़ाकों का साफ कहना है कि जब तक उन्हें आजादी नहीं मिलती, तब तक पाकिस्तानी सेना कीमत चुकाती रहेगी। ये अल्टीमेटम पाकिस्तान में बड़ी त्रासदी का संकेत माना जा रहा है। (Balochistan News)

BLA ने मुनीर सेना के दर्जनों सैनिकों के उड़ाए चिथड़े!

कलात और क्वेटा में हुए घातक हमलों को अंजाम देकर बलूच लड़ाकों ने दर्जनों पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों के चिथड़े उड़ा दिए हैं। मुनीर सेना को ले जा रही बस पर बलूच लड़ाकों ने IED से ब्लास्ट किया है। इस हमले में कुल 29 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने का दावा है। वहीं कई सैनिक गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। आनन-फानन में घायलों को कलात सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दावा किया जा रहा है कि बलूच हमले में पाकिस्तानी सेना से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी भारी नुकसान पहुंचा है और मुनीर सेना बैकफुट पर चली गई है। बीएलए ने साफ तौर पर कहा है कि पाकिस्तानी सेना के खिलाफ जंग का ये दौर बदस्तूर जारी रहेगा। ऐसे में आसार जताए जा रहे हैं कि आगामी समय में पाकिस्तानी सैनिकों पर और हमलों का दौर देखा जा सकता है।

PM शहबाज के साथ आसिम मुनीर को BLA ने दिया अल्टीमेटम!

कई बड़े हमलों को अंजाम देकर पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान पहुंचा चुकी BLA ने एक बार फिर पीएम शहबाज और आसिम मुनीर को अल्टीमेटम दिया है। बीएलए की ओर से कहा गया है कि आजादी नहीं मिलने तक पाकिस्तानी सेना इसका कीमत चुकाएगी। इसका आशय साफ है कि जब तक पाकिस्तान अपने आधिपत्य वाले बलोचिस्तान प्रांत को आजाद नहीं कर देता है, तब तक बलूच लड़ाकों का हमला जारी रहेगा। हालांकि, अब आगे देखना दिलचस्प होगा कि सेना प्रमुख आसिम मुनीर आगे कैसे इस विषम परिस्थिति से निपटते हैं।

Exit mobile version