Bangladesh Unrest: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर अब भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मामले में अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि एक हफ्ते में दो हिंदु अल्पसंख्यकों की हत्या कर दी गई है। जिसके बाद आज विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने इस मामले में मोहम्मद यूनुस सरकार को खुली चेतावनी दी है और खुले शब्दों में कड़ी निंदा की है। मालूम हो कि बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास को जिंदा जला दिया गया था, जिसका वीडिया सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर भारतीय विदेश मंत्रालय सख्त
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा और हमलों के संबंध में मीडिया के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि “भारत ने बांग्लादेश में फैलाई जा रही भारत-विरोधी झूठी कहानी को खारिज कर दिया है और दोहराया है कि कानून-व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखना बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की जिम्मेदारी है।
भारत घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रहा है और हिंदुओं, ईसाइयों और बौद्धों सहित अल्पसंख्यकों के प्रति जारी शत्रुता पर गहरी चिंता व्यक्त करता है।
बांग्लादेश को भारत सरकार की चेतावनी – Bangladesh Unrest
रणधीर जयसवाल ने आगे कहा कि “हम मयमनसिंह में हाल ही में एक हिंदू युवक की हत्या की कड़ी निंदा करते हैं। अंतरिम सरकार के कार्यकाल के दौरान अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की 2,900 से अधिक घटनाएं दर्ज की गई हैं। इन घटनाओं को महज मीडिया की अतिशयोक्ति या राजनीतिक हिंसा कहकर खारिज नहीं किया जा सकता। भारत बांग्लादेश की जनता के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने के पक्षधर है। हम बांग्लादेश में शांति और स्थिरता के समर्थक हैं, और लगातार बांग्लादेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी और सहभागी चुनावों की मांग करते रहे हैं”।
