Home ख़ास खबरें Benjamin Netanyahu: नेतनयाहू की हमास को दो टूक, क्या छिड़ने वाली है...

Benjamin Netanyahu: नेतनयाहू की हमास को दो टूक, क्या छिड़ने वाली है भीषण जंग; डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री से घबराए कई देश

Benjamin Netanyahu ने अपने सैनिकों को हमास पर हमला करने की खुली छूट दे दी है, जिसके बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है।

Benjamin Netanyahu
Benjamin Netanyahu - फाइल फोटो

Benjamin Netanyahu: ऐसा लग रहा है कि इजरायल हमास के बीच महज कुछ ही दिनों का युद्धविराम था, क्योंकि इस बार इजरायल के प्रधानंमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने सैनिकों को हमास पर हमला करने की खुली छूट दे दी है, जिसके बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है कि क्या इस बार हमास पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। इसी बीच इस युद्ध में एक बार फिर डोनाल्ड ट्ंप की एंट्री हो गई है, जिसके बाद माहौल पूरी तरह से गरमा गया है। माना जा रहा है कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध और भीषण हो सकता है, साथ ही इस बार हमास का और बुरा हाल हो सकता है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी अहम जानकारी।

क्या हमास- इजरायल के बीच छिड़ने वाली है भीषण जंग – Benjamin Netanyahu

इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने पुष्टि की है कि इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने गाजा में हमास के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमले किए, जब उसके सैनिक गोलीबारी की चपेट में आ गए। वहीं अब नेतन्याहू के कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि यह निर्णय सुरक्षा परामर्श के बाद लिया गया, जिसमें इजरायल के प्रधान मंत्री ने सेना को गाजा में लक्ष्यों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सुरक्षा परामर्श के बाद, प्रधान मंत्री नेतन्याहू ने सेना को गाजा पट्टी में तुरंत शक्तिशाली हमले करने का निर्देश दिया गया है। यानु यह तो साफ है कि अब दोनों देशों के बीच भीषण युद्ध होने की उम्मीद है।

डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री से घबराए कई लोग

मालूम हो कि हमास और इजरायल के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने ही .युद्धविराम कराया था, लेकिन एक बार फिर ट्रंप ने हमास को खुली धमकी देते हुए कहा कि अगर हमास नहीं सुधरेगा, तो उसका सफाया पूरी तरह से हो जाएगा, जिसके बाद पूरी दुनिया घबरा गई है, और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कि क्या इस बार हमास का बुरा हाल होना है। ट्रंप ने कहा था कि ज़राइली बमबारी युद्धविराम समझौते का उल्लंघन नहीं है, क्योंकि सैनिकों पर हमला किया गया था और उन्होंने अपना बचाव किया था। वहीं अब देखना होगा कि इजरायरल कैसे हमला करता है।

Exit mobile version