Home ख़ास खबरें ‘नार्सिसिस्ट पर्सनालिटी..,’ Donald Trump के लिए ये क्या बोल गए पूर्व राजनयिक...

‘नार्सिसिस्ट पर्सनालिटी..,’ Donald Trump के लिए ये क्या बोल गए पूर्व राजनयिक Deepak Vohra, खुलकर बताया Iran में आगे क्या होगा?

चर्चित राजनयिक रहे दीपक वोहरा ने डीएनपी इंडिया के साथ एक्सक्लुसिव बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump को नार्सिसिस्ट पर्सनालिटी करार दिया है। इसके अलावा उन्होंने मिडिल ईस्ट के बदलते समीकरण और इजरायल-ईरान की गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला है।

Donald Trump
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Donald Trump: दुनिया मे चाहें जहां भी युद्ध की स्थिति हो, अमेरिकी दखल लगभग हर जगह देखने को मिलती है। डोनाल्ड ट्रंप भी इस परिपाटी को रफ्तार देते हुए मिडिल ईस्ट के बदले हालात पर नजर जमाए हुए हैं। वो लगातार सीजफायर की रट लगाए हुए हैं। उनकी इस हरकत को देखकर उन्हें तरह-तरह की संज्ञा दी जा रही है। इसी क्रम में डीएनपी इंडिया से एक्सक्लुसिव बातचीत करते हुए पूर्व राजनयिक Deepak Vohra ने भी अपने हिस्से का पक्ष रखा है। दीपक वोहरा ने Donald Trump को नार्सिसिस्ट पर्सनालिटी करार देते हुए मिडिल ईस्ट के बदले समीकरण के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है। उन्होंने बताया है कि Israel Iran War का हासिल क्या हो सकता है। इसके साथ ही पूर्व भारतीय राजनयिक ने ईरान में होने वाली संभावित घटनाओं के बारे में भी प्रकाश डालने की कोशिश की है।

राष्ट्रपति Donald Trump को लेकर ये क्या बोल गए पूर्व राजनयिक Deepak Vohra?

डीएनपी इंडिया से खास बातचीत करते हुए दीपक वोहरा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नार्सिसिस्ट पर्सनालिटी बताया है। यह एक ऐसी स्थिति है जब व्यक्ति खुद को बहुत ज़्यादा महत्व देने लगता है। दीपक वोहरा कहते हैं कि “मैं डिसऑर्डर नहीं कहूंगा। एक मेडिकल कंडीशन होती जब शख्स चाहता है कि सारी दुनिया उससे मोहब्बत करे। इसे नार्सिसिज्म कहते हैं। ये शख्स (ट्रंप) उसका लेजेंड है। अमेरिका के पास वो साधन है जो और किसी के पास नहीं है और ईरान ने जो सीज फायर एक्सेप्ट किया है अपने लोगों को कहने के लिए किया कि देखो मैं कितना बहादुर हूं। मैंने स्वीकार कर लिया। मैंने इजराइल को माफ कर दिया है। लेकिन असल में उसको पता है कि अगर सीजफायर ना लेता तो Donald Trump दोबारा अपने उसी हथियार से हमला करते।”

पूर्व राजनयिक दीपक वोहरा आगे प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की सराहना करते हुए कहते हैं कि “तमाम उतार-चढ़ाव के बीच ट्रंप क्वाइट कैपेबल है। अगर कोई अमेरिका से पंगा लेता है तो फिर वे बहुत कुछ कर सकते हैं। इसके पहले अमेरिका 1980 से 88 तक चले ईरान-इराक युद्ध में अपनी क्षमता लोगों को बता चुका है।”

Israel Iran War के बीच क्या खामेनेई सत्ता का होगा तख्तापलट?

इस सवाल का संभावित जवाब भी दीपक वोहरा ने दिया है। वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश ललित के सवाल पर दीपक वोहरा ने पहले इराक, सीरिया, लिबिया, यमन समेत अन्य कुछ देशों का उदाहरम दिया। उनका कहना है कि यहां भी लोगों की क्रांति देखी जा चुकी है। ऐसे में अब ईरानी आवाम सड़क पर उतर आएगी और खामेनेई के खिलाफ आवाज उठाएगी। जब लोग सड़कों पर उतर आएंगे तो कांरवा बढ़ता जाएगा। ट्यूनिशिया से लेकर लिबिया, इजिप्ट समेत कई देशों में ऐसी स्थिति देखी जा चुकी है। फिर लोगों को रोकना नामुमकिन हो जाता है। दीपक वोहरा कहते हैं कि ईरानी आवाम सत्ता परिवर्तन के लिए आवाज उठा सकती है। अब ये कितना जल्दी होग, ये कहना थोड़ा मुश्किल है।

Exit mobile version