Home ख़ास खबरें ‘बहुत गंभीर परिणाम होंगे…’ मुलाकात से पहले Donald Trump ने Putin को...

‘बहुत गंभीर परिणाम होंगे…’ मुलाकात से पहले Donald Trump ने Putin को दी सरेआम धमकी; जानें सबकुछ

Donald Trump: बातचीत से पहले ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को खुलेआम धमकी देते हुए कहा अगर युद्ध नही रूका तो गंभीर परिणाम होंगे।

Donald Trump
Donald Trump, putin- फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Donald Trump: राष्ट्रपति बनने के बाद से ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सुर्खियों में बने हुए है। वह लगातार ऐलान करते हुए नजर आते है, कभी टैरिफ को लेकर तो कभी रूस यूक्रेन वॉर, इसी बीच एक बार फिर Donald Trump ने Putin सरेआम धमकी दे दी है। बता दें कि दोनों नेताओं के शुक्रवार को अलास्का में एक बैठक होनी है। यह बैठक रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी है। मालूम हो की लगातार रूस यूक्रेन पर हमला कर रहा है, खबर तो यह भी है रूस ने युक्रेन की कई किलोमीटर की जमीन भी हड़प ली है, लेकिन अब ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति को सरेआम धमकी दे दी है, यही रूस ने युद्ध नहीं रोका तो गंभीर परिणाम होंगे। हालांकि रूस भी झुकने के लिए बिल्कुल ही तैयार नहीं है।

मुलाकात से पहले Donald Trump की Putin को धमकी

जब अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump से पूछा गया कि अगर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने पर सहमत नहीं होते हैं तो क्या होगा? इसपर डोनाल्ड ट्रंप ने जवाब दिया कि “इसके परिणाम होंगे। मुझे (परिणामों के प्रकार के बारे में) कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है। इसके बहुत गंभीर परिणाम होंगे।” यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला नहीं रोकता है, तो आने वाले दिनों में अमेरिका और रूस के बीच कुछ बड़ा देखने को मिल सकता है। हालांकि रूस की तरफ से इसके लेकर कुछ कहां तो नहीं गया, लेकिन कई रिपोर्टस के मुताबिक रूस रूकने के मूड में नहीं है। अब देखने दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में क्या देखने को मिलता है।

मैं युद्ध को रूकवाना चाहत हूं – डोनाल्ड ट्रंप

मालूम हो कि Donald Trump लगातार कहते आ रहे है कि वह रूस और यूक्रेन का युद्ध रूकवाना चाहते है। इसी बीच एक बार फिर मीडिया को संबोधित करते हुए इसका मुद्दा उठाया। ट्रंप ने कहा कि “मुझे लगता है इसका जवाब ‘नहीं’ है क्योंकि मैंने इस बारे में बातचीत की है। मैं युद्ध समाप्त करना चाहता हूँ। यह बाइडेन का युद्ध है, लेकिन मैं इसे समाप्त करना चाहता हूँ। मुझे इस युद्ध के साथ-साथ उन पाँच अन्य युद्धों को समाप्त करने पर बहुत गर्व होगा जिन्हें मैंने समाप्त किया था।

लेकिन मुझे लगता है इसका जवाब शायद ‘नहीं’ है, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह बात तब कही जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें विश्वास है कि अलास्का में मुलाकात के दौरान वे रूसी राष्ट्रपति पुतिन को यूक्रेन में नागरिकों को निशाना बनाना बंद करने के लिए मना सकते हैं”।

Exit mobile version