Home ख़ास खबरें निशाने पर US के हिंदू मंदिर, दीवारों पर लिखे गए खालिस्तानी समर्थक...

निशाने पर US के हिंदू मंदिर, दीवारों पर लिखे गए खालिस्तानी समर्थक नारे; देखें एक्सक्लूसिव तस्वीरें

Hindu Temple in US Attacked: अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में स्थित एक हिंदू मंदिर की दीवारों पर खालिस्तानी समर्थक नारें लिखे गए हैं। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन के सोशल मीडिया हैंडल से इस संबंध में एक्सक्लूसिव तस्वीर जारी की गई है।

0
Hindu Temple in US attacked
Hindu Temple in US attacked

Hindu Temple in US Attacked: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में हिंदू व हिंदूओं से जुड़े प्रतीक को निशाना बनाने की खबर सामने आ ही जा रही है। ताजा जानकारी के अनुसार अब अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाकर दीवारों को खालिस्तानी समर्थक नारे लिखे गए हैं। इसकी जानकारी हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन के सोशल मीडिया हैंडल से दी गई है। इस फाउंडेशन ने स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर लिखे गए खालिस्तानी समर्थक नारों की तस्वीर साझा करते हुए इस संबंध में जांच व कार्रवाई की मांग की है।

दीवारों पर लिखे गए खालिस्तान समर्थक नारे

अमेरिका के लिफोर्निया में एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। ताजा जानकारी के अनुसार मंदिर की दीवारों पर खालिस्तानी समर्थक नारे लिखे गए हैं। इसमें खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाले को शहीद की संज्ञा दी गई है। वहीं पीएम मोदी व भारत को लेकर भी कई तरह के दावे किए गए हैं। इस पूरे प्रकरण की जानकारी हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन के सोशल मीडिया हैंडल से सामने आई है। फाउंडेशन की ओर से इस संबंध में ताजा तस्वीर जारी कर न्यूयॉर्क पुलिस व मानव रक्षा के अधिकारों की हिफाजत करने वाले संस्थानों से जांच व कार्रवाई की मांग की गई है।

भारत ने दर्ज कराई आपत्ति

अमेरिका में स्थित भारतीय दूतावास की ओर से इस पूरे प्रकरण का संज्ञान लिया गया है। भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इसकी निंदा करने के साथ पूरे प्रकरण को लेकर अपनी आपत्ति भी जताई है। दूतावास की ओर से कहा गया है कि भारत विरोधी नारे लिखे जाने से भारतीय समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। हम इस संबंध में जांच व कार्रवाई की मांग करते हैं।

पहले भी हो चुकी है घटना

भारतीय हिंदू या हिंदू प्रतीकों को निशाना बनाने की ये घटना पहले भी देखी जा चुकी है। इससे पहले कनाडा और अस्ट्रेलिया की धरा पर भी हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जा चुका है। हालाकि भारत सरकार द्वारा इन मामलों में कड़ी प्रतिक्रिया दी गई थी और मामले के जांच की मांग की गई थी। अभी हाल की बात करें तो अगस्त में ही कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया शहर में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी और मंदिर के दरवाजे पर खालिस्तानी पोस्टर चिपकाए गए थे। दावा किया जा रहा है कि खालिस्तानी समर्थक, हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर इस तरह के कृत्य को अंजाम दे रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version