Home ख़ास खबरें India Afghanistan Ties: भारत-अफगानिस्तान के बीच बढ़ते रिश्ते देख असीम मुनीर को...

India Afghanistan Ties: भारत-अफगानिस्तान के बीच बढ़ते रिश्ते देख असीम मुनीर को लगी मिर्ची, तालिबान मंत्री के दौरे से दोनों देशों के बीच शुरू होगा नया अध्याय; समझे इसके फायदे

India Afghanistan Ties: भारत अफगानिस्तान के बीच जल्द एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है, जिसके हो ना हो पाकिस्तान और अमेरिका की टेंशन बढ़ेगी।

India Afghanistan Ties
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

India Afghanistan Ties: भारत अफगानिस्तान के बीच जल्द एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है, जिसके हो ना हो पाकिस्तान और अमेरिका की टेंशन बढ़ेगी। मालूम हो कि अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार के विदेश मंत्री भारत पहुंच चुके है, और वह अगले कुछ दिन भारत में ही रहने वाले है। इसके अलावा तालिबानी विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात करेंगे। इसी बीच उधर पाकिस्तान की नींद उड़ गई है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने अफगानिस्तान को धमकी दी है कि वह पाकिस्तान को निशाना बनाकर आतंकवादियों द्वारा अफगान क्षेत्र के निरंतर उपयोग पर आपत्ति जताई है।

रणधीर जयसवाल ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री का किया स्वागत

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि

“अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्री, मावलवी अमीर ख़ान मुत्तक़ी का नई दिल्ली आगमन पर हार्दिक स्वागत है। हम उनके साथ द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हैं”।

भारत-अफगानिस्तान के बीच बढ़ते रिश्ते देख पाकिस्तान को लगी मिर्ची

भारत और अफगानिस्तान के बीच बढ़ते रिश्तें देख शहबाज शरीफ और असीम मुनीर के होश उड़ गए है। इसी बीच पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को धमकी दी है। दरअसल आसिफ ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि “हमारे धैर्य की सीमा है। जो लोग आतंकवादियों को पनाह देते हैं या उनकी मदद करते हैं – चाहे वे पाकिस्तान में हों या अफ़ग़ानिस्तान में – उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे। हमने अफ़ग़ान अधिकारियों को बताया है कि आपकी धरती पर 6000 से 7000 लोग बसे हुए हैं जो हमारे लिए ख़तरा हैं।”

India Afghanistan Ties से दोनों देशों के बीच शुरू होगा नया अध्याय

मालूम हो कि अफगानिस्तान के तलिबानी सरकार के विदेश मंत्री दिल्ली पहुंचे हुए है, वह भारत के विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत और सहमति बन सकती है। इसके अलावा भारत अफगानिस्तान में निवेश कर सकता है, साथ ही वह तालिबान सरकार को जरूरी हथियार भी मुहैया दे सकते है। इसके अलावा दोनों देशों के बीच व्यापार पर भी मुहर लग सकता है। यानि अगर भारत और अफगान के बीच दोस्ती बढ़ती है तो भारत पाकिस्तान की हेकड़ी और आसानी से निकाल सकता है। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों देशों के बीच किन चीजों पर मुहर लग सकती है।

Exit mobile version