UNSC: ग्लोबल मंच पर फिर एक बार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की भरपूर बेइज्जती हुई है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने अपने हिस्से का पक्ष रखते हुए पाकिस्तान की जमकर क्लास लगाई है। भारतीय राजदूत ने पाकिस्तान को आतंकवाद का वैश्विक केन्द्र बताते हुए पूर्व पीएम इमरान खान को मिल रही यातना का जिक्र किया है। इसके साथ ही राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने आसिम मुनीर का जिक्र कर पाकिस्तानी हुक्मरानों की बेबसी पर प्रकाश डाला है। यूएनएससी में भारतीय राजदूत ने बताया कि कैसे आसिम मुनीर की हिफाजत कर पाकिस्तानी हुकूमत मुल्क को बर्बादी की राह पर आगे बढ़ा रही है। इससे इतर भी तमाम अन्य बातें भारत की ओर से कही गई हैं।
पड़ोसी मुल्क पर UNSC में फूटा भारतीय राजदूत का गुस्सा!
भारतीय राजदूत पर्वतनेनी हरीश का गुस्सा पड़ोसी मुल्क पर जमकर फूटा है। उन्होंने पाकिस्तान की जमकर क्लास लगाते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पड़ोसी मुल्क को आतंकवाद का केन्द्र बता दिया है। पर्वतनेनी ने कहा कि “पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल में डालने, सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने और 27वें संशोधन के माध्यम से अपने आसिम मुनीर को आजीवन प्रतिरक्षा प्रदान करने के लिए हुकूमत ने संवैधानिक तख्तापलट किया।”
इससे इतर भारतीय राजदूत ने पीएम शहबाज शरीफ की सरकार के एक अनोखे तरीके पर प्रकाश जाला है। उन्होंने कहा कि “भारत पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों का पूरी ताकत से मुकाबला करेगा।” इसके अलावा भारतीय राजदूत ने जम्मू-कश्मीर का भी जिक्र किया और बताया कि “जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा हैं। वे पहले भी थे, हैं और हमेशा रहेंगे। आज की खुली बहस में पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर का अनावश्यक जिक्र भारत और उसके लोगों को नुकसान पहुंचाने के उसके विभाजनकारी एजेंडा का प्रमाण है।” पर्वतनेनी हरीश के बयान साफ तौर पर पाकिस्तान के प्रति भारत के रुख को दर्शाते हैं।
ग्लोबल मंच पर बेइज्जत हुआ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान!
पाकिस्तान एक बार फिर ग्लोबल मंच पर बेइज्जत हुआ है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारतीय राजदूत ने पड़ोसी मुल्क को आतंक का ठिकाना बताते हुए एक्सपोज कर दिया है। इससे इतर पर्वतनेनी हरीश द्वारा पाकिस्तानी हुकूमत पर सीडीएफ आसिम मुनीर के इशारों पर नाचने का इल्जाम लगाना भी पाकिस्तान के लिए भारी बेइज्जती है। रविवार शाम सिडनी को बोंडी बीच पर हुए हमले के बाद पाकिस्तानी कनेक्शन की चर्चा अभी चल ही रही थी कि यूएनएससी में भारतीय राजदूत द्वारा पड़ोसी मुल्क को बेइज्जत करना एक बार फिर ग्लोबल लेवल पर पाकिस्तान की पोल खोलता है।
