Home ख़ास खबरें Iran Protests: क्या अमेरिका-ईरान में होने वाली है भीषण जंग? डोनाल्ड ट्रंप...

Iran Protests: क्या अमेरिका-ईरान में होने वाली है भीषण जंग? डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान से अली खामेनेई की बढ़ेगी मुश्किलें; जानें सबकुछ

Iran Protests: ईरान में स्थिति बेहद चिंताजनक हो गई है। मीडिया रिपोर्टस के इस हिंसा के बीच 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Iran Protests
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Donald Trump: ईरान में स्थिति बेहद चिंताजनक हो गई है। मीडिया रिपोर्टस के इस हिंसा के बीच 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि वहां के लोग सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। हालांकि सुप्रीम लीडर ने शुक्रवार को साफ शब्दों में कहा था कि ये सब विदेशी ताकतों द्वारा किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर तंज कसते हुुए कहा कि वह अमेरिका का ध्यान रखें। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि अमेरिका ईरान पर हमला करने की तैयारी कर रहा है। कई मीडिया रिपोर्टस द्वारा किया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप हथियार का जखीरा इक्ट्ठा कर रहा है।

अमेरिका-ईरान में होने वाली है भीषण जंग

डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के खिलाफ पूरी तरह से मोर्चा खोल दिया है। ईरान प्रोटेस्ट के बीच ट्रंप ने ईरान में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का समर्थन किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में प्रदर्शनकारियों के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए लिखा कि, “ईरान शायद पहले कभी न देखी गई आज़ादी की ओर देख रहा है। अमेरिका मदद के लिए तैयार है!!!” अमेरिका के विदेश विभाग ने एक चेतावनी जारी करते हुए कहा कि “राष्ट्रपति ट्रंप के साथ खिलवाड़ न करें। जब वे कुछ करने का वादा करते हैं, तो वे उसे पूरा करते हैं।” वहीं बीते दिन ट्रंप ने जी-17 गलोबमास्टर विमान को मीडिल ईस्ट की तरफ उड़ाया था। जिसके बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया है कि दोनों देशों के बीच भीषण जंग शुरू होने वाली है।

डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान से अली खामेनेई की बढ़ सकती है टेंशन – Iran Protests

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ईरान प्रोटेस्ट के समर्थन में लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है, और वहां के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई को खुली धमकी दे रहे है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप प्रशासन ईरान के सैन्य ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले (एयरस्ट्राइक) के विकल्पों पर विचार कर रहा है. हालांकि, अभी तक किसी एक रणनीति पर सहमति नहीं बनी है। लेकिन जिस हिसाब से परिस्थिति बनी हुई है। अली खामेनेई के खिलाफ दो तरफ से चुनौती मिल रहा है।

पहले ईरान में उनके खिलाफ लोग सड़कों पर उतर चुके है। इसके अलावा दूसरी तरफ अमेरिका भी लगातार ईरान को धमकी दे रहा है। वहीं ईरान के अटॉर्नी जनरल मोहम्मद मोवाहेदी आजाद ने चेतावनी दी है कि प्रदर्शनों में शामिल लोगों को अल्लाह का दुश्मन माना जाएगा। इसके अलावा आंदोलन और हिंसक होता जा रहा है। वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि डोनाल्ड ट्रंप क्या ईरान के खिलाफ कुछ बड़ा करने जा रहे है।

Exit mobile version