Mojtaba Khamenei: खुद को फकीर के तौर पर दुनिया के समक्ष प्रस्तुत करने वाले ईरानी सुप्रीम लीडर की पोल खुल गई है। जहां एक ओर ईरान में बेतहाशा महंगाई और उठा-पटक है। वहीं अली खामेनेई के बेटे मोजतबा खामेनेई दुनिया भर में कारोबार कर अकूत संपत्ति के मालिक बने बैठे हैं। यूरोप से लंदन, दुबई तक अपना कारोबार फैलाए मोजतबा खामेनेई की संपत्ति जान दुनिया सदमे में है।
जिस मुल्क के लोग दो वक्त की रोटी के लिए सड़क पर उतरने को आमादा हैं। वहां के फकीर शासक का खरबपति बेटा दुनिया भर में साम्राज्य फैला रहा है। अपुष्टि खबरों के मुताबिक मोजतबा खामेनेई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर खबरों की संपत्ति के मालिक हैं जो अली खामेनेई की आलोचना का कारण बना है।
56 वर्षीय Mojtaba Khamenei की अकूत संपत्ति जान हिल गई दुनिया!
ईरानी सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के 56 वर्षीय बेटे मोजतबा खामेनेई की अकूत संपत्ति जान दुनिया हिल गई है। मोजतबा खामेनेई के पिता अली खामेनेई जहां खुद को फकीर के तौर पर दुनिया के समक्ष प्रस्तुत करते हैं। वहीं उनके पास खबरों की संपत्ति होने का दावा है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोजतबा यूरोप से लेकर दुबई, लंदन तक में अपना व्यवसाय करते हैं।
कहीं होटल संचालित हो रहे हैं, तो कहीं रियल एस्टेट व अन्य कारोबार के बल पर संपत्ति अर्जित की जा रही है। उत्तरी लंदन का बिशप्स एवेन्यू जो अरबपतियों की गली के रूप में जाना जाता है, वहां भी मोजतबा खामेनेई की संपत्ति होने का दावा है। इतना ही नहीं, मोजतबा का ईरान और विदेशों में विभिन्न संस्थाओं में बड़ी हिस्सेदारी या वास्तविक नियंत्रण है। यही वजह है कि फकीर पिता के खरबपति पुत्र की संपत्ति जान दुनिया हिल गई है।
मोजतबा खामेनेई ने कहां-कहां किया निवेश?
अपुष्ट खबरों की मानें तो अली खामेनेई के बेटे मोजतबा खामेनेई का निवेश ईरान से इतर यूरोप के कई देशों में है। इसमें ब्रिटेन, स्विट्जरलैंड, लिकटेंस्टीन, फ्रैंकफर्ट, मलोरका आदि शामिल हैं। वहीं मजोतबा खामेनेई ने संयुक्त अरब अमीरात, दुबई व लंदन सहित अन्य कई देशों में भी निवेश किया है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मोजतबा की आय का एक प्रमुख स्रोत ईरानी तेल से होने वाली कमाई भी है जिसे वे दुनिया के विभिन्न देशों से बेचते हैं। जहां एक ओर ईरान में महंगाई की मार है, वहां शासक के बेटे के पास अकूत संपत्ति का होना दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रहा है और इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं।
