विज्ञापन
होमख़ास खबरेंNepal Election 2022: नेपाल के PM शेर बहादुर देउबा ने लगातार 7वीं...

Nepal Election 2022: नेपाल के PM शेर बहादुर देउबा ने लगातार 7वीं बार हासिल की जीत, विपक्षी उम्मीदवार को भारी मतों से दी मात

Nepal General Election: नेपाल में संसदीय चुनाव में नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने लगातार सातवीं बार जीत हासिल करी है। उन्होंने इस चुनाव को धनकुटा के गृह जिले से जीता है। बता दें कि, 77 वर्षीय देउबा अपने पांच दशक के राजनीतिक करियर में कभी कोई संसदीय चुनाव नहीं हारे हैं। उन्होंने विपक्ष से भारी मतों के अंतर से यह जीत दर्ज की है। उन्होंने प्रतिनिधि सभा के सदस्य पद के लिए 13 हजार 42 वोट हासिल करने वाले अपने प्रतिद्वंद्वी सागर ढकाल को हराया।

सोमवार से हुई शुरू मतगणना

बता दें कि, नेपाल में संसदीय और प्रांतीय चुनावों के लिए 20 नवंबर यानी सोमवार से मतगणना शुरू हुई थी। 20 नवंबर को इन चुनावों के लिए 61 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था। सोमवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए, नेपाल के मुख्य चुनाव आयुक्त दिनेश कुमार थपलिया ने कहा कि 61 प्रतिशत मतदान प्रारंभिक आंकड़ों पर आधारित था।

Also Read: North Korea Missile Launch: उत्तर कोरिया के मिसाइल लॉन्च पर भारत का करारा जवाब, कहा- ‘शांति और सुरक्षा के लिए खतरा’

उन्होंने आगे कहा कि जब सारा डेटा इकट्ठा किया जाएगा तो प्रतिशत बढ़ सकता है। हालांकि यह मतदान प्रतिशत चुनाव आयोग की अपेक्षा से कम है। हिंसा की कुछ घटनाओं को छोड़कर पूरे देश में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हुए। नेपाली मतदाता “स्थिर सरकार और विकास” की आशा के साथ समय-समय पर होने वाले आम चुनाव की ओर बढ़ रहे हैं।

इतनी सीटों पर हो रहा चुनाव

नेपाल में संघीय संसद की 275 सीटों और सात प्रांतीय विधानसभाओं की 550 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। संघीय संसद के कुल 275 सदस्यों में से 165 का चयन प्रत्यक्ष मतदान के जरिये होगा, जबकि बाकी 110 को ‘आनुपातिक चुनाव प्रणाली’ के माध्यम से चुना जाएगा। इसी तरह, प्रांतीय विधानसभाओं के कुल 550 सदस्यों में से 330 का चयन प्रत्यक्ष, जबकि 220 का चयन आनुपातिक प्रणाली से होगा।

Also Read: Sonali Phogat Murder Case: मामले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट, पीए द्वारा जबरन दी जाती थी ड्रग्स

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

follow-us-on-google-news-banner-black
- Advertisement -

देश

टेक

- Advertisement -

ऑटो

- Advertisement -