Home ख़ास खबरें Pakistan Army TTP: क्या टूट के बिखरने की कगार पर पाकिस्तान? टीटीपी...

Pakistan Army TTP: क्या टूट के बिखरने की कगार पर पाकिस्तान? टीटीपी के आतंकियों ने पाक सेना पर दनादन बरसाई गोलियां, 11 सैनिकों की मौत; जानें पूरी खबर

Pakistan Army TTP: आतंकी संगठन टीटीपी ने पाक सेना के 11 जवानों पर दनादन गोलियां बरसाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

Pakistan Army TTP
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Pakistan Army TTP: हमने अक्सर ये कहावत सुनी होगी कि जो दूसरे के लिए गड्ढा बनाता है वह खुद कभी ना कभी उसी गड्ढे में गिर जाता है, आज यही हाल हो रहा है पाकिस्तान का, पाक शुरू से ही आतंकियों का ठिकाना रहा है। इसी बीच आतंकी संगठन टीटीपी ने पाक सेना के 11 जवानों पर दनादन गोलियां बरसाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। मालूम हो कि पाक के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सैनिकों पर लगातार हमले तेज हो गए है। जिसके बाद सवाल यह उठने लगा है कि क्या पड़ोसी मुल्क बिखरने की कगार पर है।

टीटीपी के आतंकियों ने पाक सेना पर दनादन बरसाई गोलियां

जानकारी के मुताबिक पाक सेना की एक टीटीपी के खिलाफ अफगानिस्तान से सटे सीमावर्ती इलाकों में ऑपरेशन करने गई थी, लेकिन टीटीपी के आतंकी आर्मी का घात लगाकर इंतजार कर रहे थे, जब काफिला आतंकियों की रेंज में आया उन्होंने पाक आर्मी की गाड़ियों पर दनादन गोली बरसा दी, जिसमे 2 अधिकारी और 9 सैनिकों की मौत हो गई थी। इसके अलावा पीओके में यानि बलूचिस्तान के भी कई इलाकों में सैनिकों के खिलाफ हमला तेज हो गया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि आतंकी पाक सरकार और सैनिकों की गले की फांस बनते जा रहे है।

क्या टूट के बिखरने की कगार पर पाकिस्तान – Pakistan Army TTP

बताते चले कि पीओके और खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तान की सेना के खिलाफ लगातार हमले बढ़ते जा रहे है, जिसमे बड़ी संख्या में सैनिकों की मौत की खबरे सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक कई हथियारबंद ग्रुप पाकिस्तान से कुछ हिस्सों को तोड़कर अलग देश बनाने की मांग कर रहे हैं। मालूम हो कि अभी हाल ही में पीओके में पाक सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ था। जिसमे कईल लोगों की जान चली गई थी।

शहबाज सरकार के खिलाफ लगातार पीओके के लोगों का बगावत और गुस्सा बढ़ता जा रहा है। हाल के महीनों में, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, जो सरकार को उखाड़ फेंकना चाहता है और उसकी जगह अपने कट्टरपंथी इस्लामी शासन को स्थापित करना चाहता है, ने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर हमले बढ़ा दिए हैं।

Exit mobile version