- विज्ञापन -
HomeविदेशPakistan: पाकिस्तानी तालिबान ने सरकार के साथ संघर्ष विराम समझौते को किया...

Pakistan: पाकिस्तानी तालिबान ने सरकार के साथ संघर्ष विराम समझौते को किया निरस्त, हमले के दिए आदेश

- Advertisement -spot_img

Pakistan: कल सोमवार को प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने पाकिस्तान सरकार के साथ जून में किए अनिश्चितकालीन संघर्ष विराम समझौते को निरस्त कर दिया है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने लड़ाकों को पाकिस्तान में हमले के आदेश दिए हैं। संगठन ने अपने बयान में कहा है कि “विभिन्न इलाकों में सैन्य अभियान उग्रवादियों के खिलाफ चलाया जा रहा है। इसलिए आपके लिए यह बाध्यकारी हो जाता है कि आप देश भर में जहां भी हो सके वहां हमला करें। सेना और खुफिया एजेंसियों ने लगातार किए जा रहे हमलों को बंद नहीं किया। अब हमारा जवाबी हमला देश भर में शुरू होगा।”

पाकिस्तान सरकार और खुफिया एजेंसियों ने नहीं दिया कोई बयान

संगठन के इस बयान पर अभी सरकार और खुफिया एजेंसी की ओर से कोई भी बयान सामने नहीं आया। वहीं पाकिस्तान सरकार ने पिछले साल अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार की मदद से टीटीपी को साथ वार्ता शुरू की थी। लेकिन इसमें कोई भी प्रगति नहीं हो सकी थी। बता दें कि इससे पहले साल 2012 में टीटीपी ने मलाला यूसुफजई पर हमला किया था। जिसके कारण गोली लगने से वह घायल हो गई थी। उन्हें पहले पेशेवर सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में इलाज के लिए लंदन ले जाया गया था। टीटीपी ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि “मलाला पश्चिमी सोच वाली लड़की थी।” मलाला को बाद में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Also Read- WINTER HEALTH TIPS: सर्दियों में ठंडे पानी से नहाना है कितना सुरक्षित? जानें नुकसान और फायदे

इंग्लैंड टीम के पाकिस्तान पहुंचने के बाद आया बयान

बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 17 साल बाद पाकिस्तान पहुंचने के एक दिन बाद यह बयान जारी किया गया। जबकि पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल बाजवा आज मंगलवार को रिटायर होने वाले हैं। टीटीपी को पाकिस्तान तालिबान के नाम से भी जाना जाता है। डीटीपी का गठन विभिन्न उग्रवादी संगठनों के एक संयुक्त समूह के रूप में साल 2007 में किया गया। प्रतिबंधित समूह ने कहा है कि “समझौता रद्द करने का फैसला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू और लक्की मारवत इलाकों में सैन्य संगठनों द्वारा किए जा रहे लगातार हमलों के बाद दिया गया।”

Also Read- INDIAN RAILWAY: यात्री कृपया ध्यान दें ! भारतीय रेलवे ने आज 159 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, यहां चेक करें लिस्ट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img