Home ख़ास खबरें PM Modi US Visit: पीएम मोदी के अमेरिका पहुंचते ही घबराया Pakistan,...

PM Modi US Visit: पीएम मोदी के अमेरिका पहुंचते ही घबराया Pakistan, खुफिया निदेशक Tulsi Gabbard के साथ आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा; जानें पूरी डिटेल

PM Modi US Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय अमेरिका के दौरे पर जहां वह डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।

0
PM Modi US Visit
PM Modi - फाइल फोटो

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय अमेरिकी दौरे पर पहुंचे है, जहां उनका ग्रेंड वेलकम हुआ। इसके अलावा पीएम मोदी ने यूएस खुफिया निदेशक Tulsi Gabbard से कई मुद्दे पर चर्चा हुई। मालूम हो डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद यह PM Modi और Donald Trump की पहली मीटिंग होने जा रही है। जिसमे कई बड़े मुद्दों पर चर्चाएं हो सकती है। इस मीटिंग से जो देश सबसे ज्यादा घबराया है, वह है पाकिस्तान, चलिए आपको बताते है कि अमेरिका दौरे से इसका भारत पर क्या असर पड़ने वाला है, साथ ही प्रधानमंत्री का पूरा शेड्यूल क्या रहने वाला है।

पीएम मोदी ने खुफिया निदेशक Tulsi Gabbard से की मुलाकात

बता दें कि पीएम मोदी ने खुफिया निदेशक Tulsi Gabbard से मुलाकात के बाद कुछ फोटो शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “यूएसए के राष्ट्रीय खुफिया निदेशक से मुलाकात की, तुलसी गब्बार्ड वाशिंगटन डीसी में उनकी पुष्टि पर उन्हें बधाई दी। भारत-अमेरिका मित्रता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वह हमेशा प्रबल समर्थक रही हैं।

गौरतलब है कि इस दौरान दोनों देशों के बीच आतंकवाद-निरोध, साइबर सुरक्षा, उभरते खतरे, और रणनीतिक खुफिया जानकारी समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। इसकेअलावा पीएम मोदी ने Tulsi Gabbard के साथ अपनी पिछली बातचीत को याद कियाउन्हें उनकी नई भूमिका के लिए बधाई दी।

PM Modi US Visit से घबराया पाकिस्तान

राष्ट्रपति बनने के कुछ दिन बाद ही Donald Trump की मुलाकात पीएम मोदी से होने जा रही है। इस मुलाकात से जो देश सबसे ज्यादा घबराया है, वह है पाकिस्तान, गौरतलब है कि Donald Trump ने इससे पहले ही पाकिस्तान पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे। वहीं PM Modi US Visit के बाद पाकिस्तान के होश और उड़ने वाले है। मालूम हो कि Tulsi Gabbard से पीएम मोदी ने अंतकवाद पर भी चर्चा की, जिससे मुमकिन है कि पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ने वाली है।

पीएम मोदी का यूएस विजिट का क्या होगा पूरा शेड्यूल

जानकारी के मुताबिक बातचीत के एजेंडे में 6 द्विपक्षीय बैठक शामिल है। इस दौरान पीएम मोदी अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा भारत के प्रधानमंत्री के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया गया है। बताते चले कि Donald Trump और पीएम मोदी दोनों काफी अच्छे दोस्त है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि दोनों देशों के बीच कई बड़े समझौते हो सकते है।

Exit mobile version