विज्ञापन
होमविदेशभारतीय मूल के शख्स को राष्ट्रपति बाइडेन ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, जानिए...

भारतीय मूल के शख्स को राष्ट्रपति बाइडेन ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, जानिए कौन हैं Richard Verma

Richard Verma: भारतीय अमेरिकी वकील राजनयिक रिचर्ड आर वर्मा अमेरिका के 25 वें राजदूत के रूप में कार्यरत रहे। अब उनको अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने स्टेट डिपार्टमेंट में एक टॉप डिप्लोमेटिक पोस्ट के लिए नामित किया है। रिचर्ड वर्मा के बारे में कुछ अनसुनी बातें भी हैं, जिन्हें जानना चाहिए। बता दें कि रिचर्ड वर्मा ने 16 जनवरी 2015 से 20 जनवरी 2017 तक भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में काम किया। साल 2014 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने उनका नामांकन किया था। इसके बाद रिचर्ड आर वर्मा मास्टर कार्ड में मुख्य कानूनी अधिकारी और ग्लोबल पब्लिक पॉलिसी के प्रमुख बनाए गए हैं।

रिचर्ड वर्मा कई क्षेत्रों में काम कर चुके

बता दें कि राजदूत रिचर्ड वर्मा का निजी क्षेत्र में विशिष्ट करियर है। उन्होंने ग्लोबल लॉ फर्म स्टेप्टो एंड जॉनसन एलएलपी के भागीदार और अल्ब्राइट स्टेनो ब्रिज ग्रुप के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में काम किया है। इसके अलावा वह जनसंहार के हथियारों की रोकथाम और टूरिज्म कमीशन के आयुक्त के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। राजदूत वर्मा डीसी में थिंक टैंक सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस की नेशनल सिक्योरिटी फॉलो करते हैं। इसके अलावा उन्होंने अमेरिका के सीनेटरी हैरी रीड के राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यकाल और प्रतिनिधि सभा में भी काम किया।

Also Read- US-UKRAINE: रूस से युद्ध के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की और राष्ट्रपति बाइडेन की मुलाकात क्या गुल खिलाएगी, जानें दौरे के मायने

रिचर्ड अमेरिकी सीनेट के तत्कालीन बहुमत के चुने गए थे नेता

अपने कार्यकाल के दौरान वर्मा डेमोक्रेटिक पार्टी के व्हिप, अल्पसंख्यक नेता और अमेरिकी सीनेट के तत्कालीन बहुमत के नेता भी चुने गए। इसके साथ-साथ उन्होंने A ग्रुप के वाइस चेयरमैन इस साथ-साथ संयुक्त राज्य वायु सेना के साथ अनुभव प्राप्त किया है। जहां उन्होंने जज एडवोकेट के रूप में सक्रिय ड्यूटी दी थी। अब उनके राजनयिक पद के लिए बात करें तो रिचर्ड के सैन्य पदों में मेधावी सेवा पदक और एयर फोर्स कमेंडेशन मेडल शामिल है। उनके अनुभव और दूरदर्शिता की व्यापक और गहराई उन्हें शक्तिशाली नेता बनाती है। बता दें कि रिचर्ड आर वर्मा को स्टेट डिपार्टमेंट सर्विस, अवॉर्ड काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस इंटरनेशनल अफेयर्स फेलोशिप भी मिल चुकी है।

Also Read- INDO CHINA FACE-OFF: तवांग में खूनी झड़प के बीच US ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ‘LAC पर सैन्य जमावड़ा बढ़ा रहे ड्रैगन के इरादे नापाक’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

follow-us-on-google-news-banner-black
- Advertisement -

देश

टेक

- Advertisement -

ऑटो

- Advertisement -