Rajnath Singh: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी टेंशन किसी से छिपी नहीं है। इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीते दिन एक ऐसा बयान दिया है। जिसने पाकिस्तान और मुल्ला मुनीर की टेंशन बढ़ा दी है। गौरतलब है कि पाक के सिंध में लगातार हिंसा की खबरे सामने आ रही है और वहां के लोग पाकिस्तान सरकार के खिलाफ लगातार विरोध कर रहे है। इसी बीच रक्षा मंत्री के बयान ने दुनिया में हलचल मचा दी है। जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे है कि भारत पाक पर बड़ी करने जा रहा है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
Rajnath Singh के बयान से पाकिस्तान में हलचल तेज
बीते दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि आज सिंध की ज़मीन भले ही भारत का हिस्सा न हो, लेकिन सभ्यता की दृष्टि से सिंध हमेशा भारत का हिस्सा रहेगा। और जहाँ तक ज़मीन का सवाल है, सीमाएँ बदल सकती हैं। कौन जाने, कल सिंध फिर से भारत में आ जाए। आज सिंध की ज़मीन भले ही भारत का हिस्सा न हो, लेकिन सभ्यता की दृष्टि से सिंध हमेशा भारत का हिस्सा रहेगा।
और जहाँ तक ज़मीन का सवाल है, सीमाएँ बदल सकती हैं। कौन जाने, कल सिंध फिर से भारत में वापस आ जाए। सिंध के हमारे लोग, जो सिंधु नदी को पवित्र मानते हैं, हमेशा हमारे अपने रहेंगे। वे चाहे कहीं भी रहें, हमेशा हमारे ही रहेंगे।”
राजस्थान सिंह के बयान से पाकिस्तान और मुल्ला मुनीर की बढ़ी टेंशन
हाल ही में हुए दिल्ली ब्लास्ट की शक की सुई पाकिस्तान की और इशारा कर रही है। हालांकि अभी भी जांच लगातार जारी है। इसी बीच बीते दिन भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक ऐसा बयान दिया है। जिससे पाकिस्तान में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि मुल्ला मुनीर भी टेंशन में आ गया होगा। क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक को यह तो पता लग चुका है कि भारत जो करता है वह करता जरूर है। इसके अलावा खुद पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात है। एक तरफ जहां अफगानिस्तान ने पाक की टेंशन बढ़ा रखी है। तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। हालांकि अब देखना होगा कि क्या भारत पाकिस्तान पर कुछ बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है?
