Sergio Gor: भारत और अमेरिका के बीच बीते कुछ महीनों से कुछ भी सही नहीं चल रहा है। वहीं अब एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति ने बड़ा ऐलान करते हुए इंडिया में नए राजदूत की नियुक्ति की है। बता दें कि भारत में अमेरिका के अब नए राजदूत Sergio Gor होंगे। इसकी जानकारी खुद Donald Trump ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म Truth Social के एक्स हैंडल से शेयर किया है। सबसे खास बात है कि सर्जियो गोर को डोनाल्ड ट्रंप का काफी करीबी माना जाता है, जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे है कि क्या भारत के खिलाफ ट्रंप कोई नई चाल चल रहे है, और क्या इससे पाकिस्तान को फायदा हो सकता है। आज इस लेख के माध्यम से इन्हीं सब चीजों के बारे में समझेंगे।
क्या इंडिया के खिलाफ Donald Trump की नई चाल
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स हैंडल पर जानकारी देते हुए लिखा कि “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं सर्जियो गोर को भारत गणराज्य में हमारे अगले अमेरिकी राजदूत और दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत के रूप में पदोन्नत कर रहा हूँ। राष्ट्रपति कार्मिक निदेशक के रूप में, सर्जियो और उनकी टीम ने रिकॉर्ड समय में हमारी संघीय सरकार के प्रत्येक विभाग में लगभग 4,000 अमेरिका-प्रथम देशभक्तों को नियुक्त किया है — हमारे विभागों और एजेंसियों में 95% से अधिक पद भरे हुए हैं! सर्जियो अपनी नियुक्ति की पुष्टि होने तक व्हाइट हाउस में अपनी वर्तमान भूमिका में बने रहेंगे।
राष्ट्रपति कार्मिक निदेशक के रूप में सर्जियो की भूमिका अमेरिकी जनता से मिले अभूतपूर्व जनादेश को पूरा करने में महत्वपूर्ण रही है। दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले क्षेत्र के लिए, यह ज़रूरी है कि मेरे पास कोई ऐसा व्यक्ति हो जिस पर मैं अपने एजेंडे को पूरा करने और अमेरिका को फिर से महान बनाने में हमारी मदद करने के लिए पूरी तरह भरोसा कर सकूँ। सर्जियो एक अद्भुत राजदूत साबित होंगे। बधाई हो सर्जियो”!
Sergio Gor की नियुक्ति का क्या है पाकिस्तानी कनेक्शन?
पाकिस्तान और अमेरिका के बीच एक बार फिर रिश्तों में सुधार देखने को मिल रहा है। जिससे कहीं ना कहीं भारत की चिंता बढ़ सकती है। जानकारी के मुताबिक अमेरिका के विदेश मंत्री जल्द ही पाकिस्तान का दौरा कर सकते है। वहीं अब Donald Trump द्वारा नए राजदूत Sergio Gor की भारत में की गई नियुक्त कई तरह के सवाल खड़े कर रही है, क्योंकि सर्जियो गोर डोनाल्ड ट्रंप के काफी करीब है। इसके साथ ट्रंप ने साफ कहा कि “मैं अपने एजेंडे को पूरा करने और अमेरिका को फिर से महान बनाने में हमारी मदद करने के लिए पूरी तरह भरोसा कर सकूँ”। गौरतलब है कि पाकिस्तान कश्मीर का मुद्दा लगातार उठाता रहा है, और ट्रंप कई बार कह चुके है कि वह कश्मीर मुद्दे के सुलझाने में दोनों देशों की मदद कर सकते है। हालांकि भारत ने साफ-साफ कह दिया है कि भारत इस मुद्दे पर किसी देश की दखल बर्दाशत नहीं करेगा।