Home Viral खबर Agra Viral Video: राक्षस औलाद ! बूढ़े आदमी को कार में बांधकर...

Agra Viral Video: राक्षस औलाद ! बूढ़े आदमी को कार में बांधकर घूमने निकला परिवार, हालत देख निकल पड़ेंगे आंसू

Agra Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बूढ़े आदमी का वीडियो वायरल हो रहा है। उसका परिवार ताजमहल देखने के लिए गर्मी में कार के अंदर बंद करके चला गया। हरकत देख यूजर्स को भयंकर गुस्सा आ रहा है।

Agra Viral Video
Agra Viral Video: Picture Credit: indiatvnews इंस्टाग्राम

Agra Viral Video: इंसान की क्रूरता की आपने कई सारे वीडियो और घटनाओं को देखा होगा, लेकिन यकीन मानिए ये सबसे ज्यादा शर्मनाक है, क्योंकि इसमें एक परिवार बूढ़े आदमी को कार के अंदर बंद करके ताजमहल घूमने के लिए पहुंच गया। इस दौरान बूढ़े आदमी की हालत बिगड़ गई। तभी वहां पर मौजूद लोगों ने बहुत ही मुश्किल से बुजुर्ग को कार से बाहर निकाला है। अब यही उत्तर प्रदेश आगरा का वीडियो मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।

कार में बूढ़े आदमी को बंद करके ताजमहल घूमने पहुंचा परिवार

इस Agra Viral Video को indiatvnews ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, ‘महाराष्ट्र से आगरा में ताजमहल घूमने आए एक पर्यटक परिवार ने अमानवीयता की हदें की पार कर दीं। पर्यटक बुजुर्ग पिता को कार में बंद कर ताजमहल देखने चले गए। बुजुर्ग के गमछे से हाथ-पैर बंधे हुए थे। भीषण गर्मी और उमस में घंटों कार के भीतर बंद रहने के कारण उनकी हालत गंभीर हो गई। गार्ड ने संदिग्ध अवस्था में खड़ी कार में झांककर देखा अंदर एक बुजुर्ग व्यक्ति बेहोश पड़े हुए थे। मरणासन्न हालत में बुजुर्ग को देख गार्ड और अन्य कर्मचारियों ने कार के शीशे का लॉक तोड़ उन्हें बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को सूचित कर एंबुलेंस की मदद से बेसुध बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।’ वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बूढ़े आदमी की हालत कार में बिगड़ी हुई है। इस दौरान स्थानीय लोग उसे बचाते हुए नजर आ रहे है। गाड़ी पर महाराष्ट्र का नंबर पड़ा हुआ है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है।

Agra Viral Video देख तिलमिलाए यूजर्स

इस आगरा वायरल वीडियो पर कुछ ही देर में 2200 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, तमाम यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘ऐसी नालायक औलादों को सज़ा देनी चाहिए।’ दूसरा लिखता है, ‘बहुत बुरा कलयुग आने वाला है।’ तीसरा लिखता है, ‘मारने के इरादे से लाए होंगे ।’ वीडियो को देखने के बाद यूजर्स को गुस्से का साथ तरस भी आ रहा है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version