Bijnor Viral Video: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक चोर ने चोरी करने का अनोखा तरीका निकाला। वह मोबाइल रिचार्ज की दुकान पर गया और फिर उसने दुकानदार की आंखों में मिर्च झोंक दी। इसके बाद हजारों की नगदी लेकर फरार हो गया। जब ये घटना हुई वहां पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। इस बिजनौर वायरल वीडियो को देखने वाले खौंफ में हैं। क्योंकि आज से से पहले उन्होंने आंखों में धूल झोंकते हुए सुना था लेकिन, अब वह आंखों में मिर्च झोंकते हुए देख रहे हैं।
चोरी करने का चोर ने निकाला अनोखा तरीका
ये Bijnor Viral Video सोशल मीडिया पर UttarPradesh.ORG News नाम के एक्स हैंडल से अपलोड की गई है।
Watch Video
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है, “बदमाश ग्राहक बनकर मोबाइल शॉप में घुसा। पहले उसने 19 और फिर 29 रुपये का मोबाइल रिचार्ज कराया, ताकि दुकानदार को शक न हो। जैसे ही दुकानदार सुहैल सहज हुआ, बदमाश ने जैकेट से निकाला लाल मिर्ची पाउडर और उसकी आंखों में झोंक दिया।आंखों में जलन और तकलीफ से तड़पते सुहैल के सामने से बदमाश दुकान की दराज से 50,000 कैश लेकर मौके से फरार हो गया।स्थानीय लोगों और व्यापारियों में घटना को लेकर रोष है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश जारी है।”
Bijnor Viral Video हैरान कर रहा
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, चोर किस तरह से अपना मुंह ढक्कर चोर आया था। इसके बाद उसने चुपके से इस घटना को अंजाम दे दिया। वीडियो पर लिखे आ रहे समय से पता चलता है कि, ये घटना 30 अप्रैल यानी की आज की है। इस Viral Video पर यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना ने आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को डरा दिया है।