Delhi Viral Video: पुलिस जिसे जनता का सेवक कहा जाता है। वहीं अगर ये किसी की जान लेने की कोशिश करें तो इसे आप क्या कहेंगे। दिल्ली वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान करके रख दिया जहां एक पुलिस व्यक्ति के साथ बर्बरता दिखाते हुए नजर आया। इस वीडियो ने हलचल मचा दी है। Delhi Viral Video पर रेलवे सेवा के साथ-साथ RPF दिल्ली डिवीजन भी रिएक्ट करते हुए दिखे। इस मामले की पूरी सच्चाई बताते हुए नजर आए जहां यह कहा जा रहा था कि चलती ट्रेन से निर्दोष शख्स को बाहर फेंकने की कोशिश की जा रही है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है।
दिल दहला देने वाले Delhi Viral Video ने लोगों को किया हैरान
@nehal076 X से शेयर किए गए इस दिल्ली वायरल वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, “दिल दहला देने वाला वीडियो भारतीय पुलिस ने निर्दोष शख्स को ट्रेन से बाहर फेंकने की कोशिश की।” इसके साथ ही यूपी सीएम ऑफिस, Railway इंडिया राहुल गांधी को टैग किया गया है। इस Delhi Viral Video को देखने के बाद रेलवे सेवा ने इस हम अभी भी यात्रा विवरण और मोबाइल नंबर की प्रतीक्षा कर रहे हैं ताकि हम आपकी शिकायत दर्ज कर सके और समाधान में तेजी ला सके। वहीं RPF दिल्ली डिवीजन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए।
Railway Delhi की तरफ से दी गई प्रतिक्रिया
रेलवे की तरफ से कहा गया, “घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, उपरोक्त वीडियो में दिख रहे आरपीएफ स्टाफ को रिज़र्व लाइन से सम्बद्ध कर दिया गया है तथा एक राजपत्रित अधिकारी के पर्यवेक्षण में जांच के आदेश दिए गए हैं। दिनांक 18/8/2025 को उक्त स्टाफ की ड्यूटी दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर थी । ड्यूटी के दौरान PF नंबर 1 से निर्धारित समय से चलने के उपरांत गाड़ी संख्या 22482 ACP में खड़ी हो गई।
“प्रथम दृष्टया” Tweet मे दिख रहे कांस्टेबल द्वारा गाड़ी को अटेंड किया। ACP करने वाले व्यक्ति को उतरने के लिए कहा एवं ID दिखाने का निवेदन किया। ऐसा न करने पर उसने पकड़ कर उतरने की कोशिश की । ACP करने वाले व्यक्ति ने गाड़ी से उतरने से मना किया व नाम,पता, सीट न. व फोन न नहीं दिया। इस समय गाडी प्लेटफार्म पर ह। खड़ी थी एवं यह तथ्य की उसको चलती गाडी से उतरा जा रहा है गलत है | मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडल स्तर पर मामले की जांच की जा रही है।”
Delhi Viral Video में RPF की प्रतिक्रिया पर फूट पड़ा गुस्सा
RPF दिल्ली डिवीजन द्वारा दी गई प्रतिक्रिया पर लोग बिफर उठे हैं और यूजर्स का कहना है कि सिर्फ रेलवे की तरफ से इस पर लीपापोती की कोशिश की जा रही है। यहां साफ नजर आ रहा है कि पुलिस धौंस जमा रहा है और उस पर एक्शन ली जानी चाहिए। पुलिस पर सख्त कार्रवाई के लिए लोग अपील कर रहे हैं और यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। दिल्ली वायरल वीडियो को अब तक 63000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं।