Dominos: उत्तराखंड के रूड़की से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। जिसे जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे और आप सोच में पड़ जाएंगे ऐसा भी हो सकता है। क्योंकि मामला ही कुछ ऐसा है। उत्तराखंड के रूड़की में डोमिनोज की एक गलती ने युवक की किस्मत खोल दी है। रूड़की में शाकाहारी पिज्जा आर्डर करने पर मांसाहारी पिज्जा की डिलीवरी करने के मामले में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने डोमिनोज पिज्जा पर 9 लाख 65 हजार 918 रुपये का जुर्माना लगाते हुए धार्मिक भावनाओं को भड़काने का केस दर्ज किया है। चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं। ये मामला 2020 का है। रुड़की के साकेत कालोनी मे रहने वाले शिवांग मित्तल ने 26 अक्टूबर 2020 को शाम साढ़े आठ बजे आनलाइन पिज्जा टाको और चोको लावा केके लिए आर्डर किया। इस दौरान उन्हें कपंनी की तरफ से शाकाहारी पिज्जा की जगह मांसाहारी पिज्जा भेजा गया। जिसे खोलने के बाद शिवांग को उल्टियां होनी शुरू हो गई। उनकी हालत खराब हो गई। बाद में उन्हें पता चला ये मांसाहारी पिज्जा है।
ये भी पढ़ें Astro Tips: इन गलतियों के कारण व्यक्ति को कभी नहीं मिलती सफलता, ना करें गलतियां
शिवांग मित्तल ने बताया कि उनके परिवार में कोई मांसाहारी नहीं है। पूरा परिवार परेशान हो गया। कंपनी की ओर से मांसाहारी पिज्जा भेजकर उनका धर्म भ्रष्ट किया गया। इससे परिवार की भावना आहत हुई है। इसीलिए उन्होंने न फरवरी 2021 को जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में शिकायत दर्ज कराई। इससे पहले उन्होंने की जगह केस दर्ज करने की कोशिश की लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। जिसके बाद आयोग ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद पाया कि पिज्जा कंपनी की ओर से शाकाहारी पिज्जा आर्डर करने पर भी मांसाहारी पिज्जा भेज गया। जो उपभोक्ता सेवा में घोर लापरवाही करार देते हुए 9 लाख 65 हजार 918 रुपये का जुर्माना डोमिनोज पर लगा दिया। अब ये पैसे डोमिनोज पीड़ित परिवार को देगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।