Ghaziabad Viral Video: चट मंगनी पट ब्याह की खबरें तो आपने काफी सुनी होगी लेकिन गाजियाबाद वायरल वीडियो देखने के बाद शायद आपके होश उड़ जाए। यहां पहले तो मॉल में प्रपोजल भी हुआ और उसके बाद लड़की के प्यार में कुछ इस कदर दीवानगी लड़के के सिर चढ़ी सिंदूरदान और मंगलसूत्र का पहनाना भी हो गया। सोशल मीडिया पर गाजियाबाद वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स भी मजे लेने में पीछे नहीं है। जहां लोग यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि कोई उन्हें लाइटर दे दो। यह वीडियो वाकई काफी मजेदार है जहां दो प्यार करने वाले का इश्क मुकम्मल हुआ लेकिन कुछ इस अंदाज में कि यह वायरल हो गया।
Ghaziabad Viral Video में लड़के ने लड़की के प्यार में दिखाई गजब दीवानगी
एनडीटीवी द्वारा शेयर किए गए इस गाजियाबाद वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक लड़का सेंट्रल मॉल में सभी लोगों की मौजूदगी में अपने लड़की को प्रपोज करता है। घुटने के बल बैठकर अपने प्यार का इजहार करने के बाद भी आशिक नहीं रुका और उसने अपनी लड़की के मांग में सिंदूर भी भर दिया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे लड़का अपनी जेब से मंगलसूत्र निकलता है और फिर अपनी प्रेमिका के गले में डाल देता है।
गाजियाबाद वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स ही नहीं केआरके ने भी लिए मजे
वहीं लड़के से इस तरह की उम्मीद शायद लड़की ने नहीं की थी और वह भावुक होते हुए अपने प्रेमी को गले लगा लेती है। समाज की परवाह किए बगैर इस प्रेमी जोड़े ने जिस तरह से अपने प्यार को सबके सामने बयां किया वह देखकर लोग भी मजे लेने में पीछे नहीं है। जहां एक यूजर ने कहा कोई इन्हे लाइटर दो और फेरे भी करवा दो तो एक ने कहा यह अच्छा हुआ कि पैसे बच जाते हैं। वहीं केआरके ने इस वीडियो पर कमेंट किया, “सोचो लड़की के मां-बाप पर क्या बीतेगी यह गलत परवरिश का रिजल्ट है तो गौर सेंट्रल मॉल को लोग मंदिर बताने लगे। एक यूजर ने लिखा, “बारात भी आई हुई है।” एनडीटीवी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर 23000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
