Home Viral खबर Ghaziabad Viral Video: नशे में धुत हिस्ट्रीशीटर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को हवा...

Ghaziabad Viral Video: नशे में धुत हिस्ट्रीशीटर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को हवा में गेंद की तरह गाड़ी से उड़ाया, अंजाम जान कांप उठेगा कलेजा

Ghaziabad Viral Video: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस पर ट्रैफिक पुलिस को जोरदार टक्कर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था लेकिन इस सबके बीच अब कहा जा रहा है कि इस दुर्घटना में पुलिसकर्मी की मौत हो चुकी है।

Ghaziabad Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Ghaziabad Viral Video

Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर बीते दिन एक हैरान कर देने वाली घटना घटित हुई जिसने लोगों को झकझोर दिया है। गाजियाबाद वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी को हैरान कर देने के लिए काफी है जहां तेज रफ्तार से अर्टिगा गाड़ी ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को न सिर्फ टक्कर मारी बल्कि हवा में कुछ इस तरह से उछाल दिया कि नजारा देखकर किसी की भी बोलती बंद हो जाए। रिपोर्ट के मुताबिक Ghaziabad Viral Video में टक्कर इतनी जोरदार थी कि विपिन कुमार कई फीट ऊपर उछलने के बाद जाकर गिरा। पहले स्थिति गंभीर बताई जा रही थी लेकिन अब कहा जा रहा है कि इस दुर्घटना में उसकी जान चली गई।

गाजियाबाद वायरल वीडियो में देखें किस तरह हिस्ट्रीशीटर ने ट्रैफिक पुलिस को लगाई टक्कर

@SachinGuptaUP X चैनल से बीते दिन इसकी जानकारी दी गई थी और Ghaziabad Viral Video के साथ लिखा गया था, “दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिसकर्मी विपिन कुमार को तेज रफ्तार अर्टिगा गाड़ी ने हवा में उड़ाया। टक्कर इतनी तेज कि विपिन कई फुट ऊपर उछल गए। हालत गंभीर बनी है।” वहीं अब इस बारे में अपडेट भी शेयर किया गया है जिसमें कहा गया, “दुखद : दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार की टक्कर से घायल सिपाही विपिन की मौत हुई। कार ड्राइवर विनीत हिस्ट्रीशीटर बदमाश निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।”

जोरदार टक्कर का अंजाम Ghaziabad Viral Video में देख होगी हैरानी

गाजियाबाद वायरल वीडियो भी सोशल मीडिया पर चर्चा में है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी निभाते हुए नजर आ रहा है लेकिन इस दौरान तेज रफ्तार से आई आर्टिगा कुछ इस तरह से जोरदार टक्कर लगाती है कि वहां आसपास ट्रैफिक पुलिसकर्मी का नामों निशान नहीं दिखाई देता है। वही वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मदद के लिए एक और पुलिसकर्मी दौड़कर पीछे से आ रहा है। हालांकि Video में आगे क्या हुआ यह तो नहीं दिखाया गया लेकिन अपडेट के साथ इस बात की जानकारी दी गई कि इस घटनाक्रम में पुलिस की जान चली गई। वहीं ड्राइवर को नशे में बताया जा रहा है।

वहीं Ghaziabad Viral Video को देखने के बाद लोग इसे दुखद बता रहे हैं और गिरफ्तारी के बाद आरोपी पर सकड़ी कार्रवाई करने की अपील की जा रही है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version